तहसीलदार धर्मसिंह ने बताया कि खुले कुएं एवं बोरवेल से आए दिन हादसे हो रहे हैं। हादसों से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद भी कुछ लोग इसको लेकर लापरवाही कर रहे हैं।
आदेश के अंतर्गत जहां भी गांव में खुले कुएं एवं बोरवेल मिलते हैं। उन्हें तुरंत बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी पटवारी को गांव एवं ढाणियों में खुले कुएं व बोरवेल की जांच कर उन्हें बंद करने के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें