एक आवेदक केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन भरेगा
शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर एक आवेदक द्वारा केवल एक ही ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकेगा। आवेदन में अधिकतम एक स्कूल का विकल्प चयन किया जा सकेगा। संबंधित अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की कक्षाओं में शेष रही रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए अब आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर विद्यालय आवंटित किया जाकर प्रवेश दिया जा सकेगा। विद्यालय आवंटित होने के बाद संबंधित अभ्यर्थी को 10 दिन में विद्यालय में व्यक्तिगत उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। दस दिन की अवधि में दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आवेदक का प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें – स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में चलेगी प्राइमरी कक्षाएं, टीचर की भी होगी भर्ती, CM भजनलाल ने दी मंजूरी