दौसा

दौसा के किसानों के लिए अच्छी खबर, जल्द ही खुलेगी झिलमिली बांध की नहर

Jhilmili Dam: इस बार मानसून की मेहरबानी से लबालब हुए बड़ागांव स्थित झिलमिली बांध की नहर शीघ्र खोली जाएगी। इससे क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा।

दौसाDec 07, 2024 / 01:23 pm

Anil Prajapat

Dausa News: इस बार मानसून की मेहरबानी से लबालब हुए बड़ागांव स्थित झिलमिली बांध की नहर शीघ्र खोली जाएगी। इससे क्षेत्र के डेढ़ दर्जन गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा। बांध बारिश के दौरान पूरा साढ़े पन्द्रह फीट भर गया था, लेकिन वर्तमान में करीब 13 फीट पानी भरा हुआ है।
जल संसाधन विभाग के एईएन खेमचंद सैनी ने बताया कि जल वितरण समिति की बैठक एसडीएम कार्यालय नांगल राजावतान में 10 दिसंबर को प्रात: 11 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में रबी की फसलों में सिंचाई के लिए झिलमिली बांध की नहर खोलने के संबंध में निर्णय किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के युवाओं के लिए अच्छी खबर, सरकार के एक साल पर मिलेगा नई भर्तियों का तोहफा

इन गांवों को मिलेगा पानी

नहर खोलने से डूगरावता, नयागांव, बाढ़ बिदरखा, बाड़ा किशनपुरा, जगरामपुरा, पूर्वियावास, हरपटटी, पूरणवास, मांडेडा सुनारपुरा, गिरधरपुरा, बूटोली, माव की ढाणी, शेखपुरा, कोल्यावास, झिलमिली, रामथला व चक देलास आदि गांवों में पानी जाएगा।
यह भी पढ़ें

राजस्थान पंचायत चुनावों को लेकर गांवों में हलचल तेज, निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / दौसा के किसानों के लिए अच्छी खबर, जल्द ही खुलेगी झिलमिली बांध की नहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.