दौसा

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासी समुदाय के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है

दौसाJun 29, 2024 / 01:05 pm

Santosh Trivedi

लालसोट। राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के तत्वावधान में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्रकुमार मीना को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ( Madan Dilawar ) को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया है कि 21 जून को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा आदिवासी समुदाय के खिलाफ दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर आदिवासी समुदाय के लोगों में रोष व्याप्त है, उन्हें तत्काल मंत्री पद से हटाया जाए एवं आदिवासी समुदाय से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए।
ज्ञापन देने के दौरान सरपंच जौहरी लाल, मीठालाल सोनंदा, हेमराज मुकंदपुरा, बृजमोहन मीना नगरियावास, कमलेश सरपंच बिनौरी, जगदीश सोनंदा, कैलाश सोनंदा,गिर्राज सरपंच बालेरा, रामावतार जोरवाल,मुकेश देवली, मुकेश श्रीरामपुरा, जिप सदस्य नरेश मीना, डॉ. जयसिंह मीना, मुकेश सुरतपुरा, हंसराज धांन्ध्या, प्रेमराज देवली, मौजीराम टोडाठेकला, बृजमोहन पट्टी सुल्तानपुरा, हेमराज मंडावरी, रामकिशोर आदिवासी, बाबूलाल चिमनपुरा, कालूराम छीलाड़ा, राजेन्द्र रामलपुरा व तहसील अध्यक्ष हीरालाल बगड़ी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आदिवासियों को लेकर दिया विवादित बयान

Hindi News / Dausa / शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.