दौसा विधानसभा उपचुनाव में 10 ईवीएम की रिकॉउंटिंग से नहीं बदला परिणाम, कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा 2300 वोट से जीते, बीजेपी के जगमोहन मीना की हार।
दौसा•Nov 23, 2024 / 09:06 pm•
Akshita Deora
दौसा विधानसभा उपचुनाव में 10 ईवीएम की रिकॉउंटिंग से नहीं बदला परिणाम, कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा 2300 वोट से जीते, बीजेपी के जगमोहन मीना की हार
बीजेपी की रिकॉउंटिंग की मांग पर निर्वाचन विभाग ने निर्णय किया और अधिकतम 10 मशीनों की री काउंटिंग की अनुमति दे दी है।
दौसा में कांग्रेस की जीत के बाद बीजेपी ने रिकॉउंटिंग की मांग करते हुए रिटर्निंग अधिकारी को एप्लीकेशन दी है। कॉलेज परिसर में गहमा-गहमी हुई जिसके बाद बीजेपी प्रत्याशी जगमोहन मीना काउंटिंग कक्ष में पहुंचे।
दौसा विधानासभा उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली। 2109 वोटों से दीनदयाल बैरवा ने किरोड़ीलाल मीना के भाई को हराकर जीत दर्ज की।
दौसा में 16वें राउंड की मतगणना पूरी हुई। जिसमें कांग्रेस की 5652 तक लीड रही। पिछले चार राउंड से कांग्रेस की बढ़त लगातार कम हो रही है।
15वे राउंड में भाजपा के जगमोहन मीणा को मिले 5186
कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा को मिले 2791
दौसा के नवें राउंड की मत गणना में कांग्रेस की बढ़त करीब 7900 हुई।
दौसा के आठवे राउंड तक कांग्रेस को 7119 की बढ़त मिली।
दौसा में सातवें राउंड की मतगणना पूरी हुई। जिसमें कांग्रेस की बढ़त अब 6558 हो गई।
छठे राउंड में कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा करीब 3800 वोट से आगे।
पांचवे राउंड में भाजपा के जगमोहन मीणा को मिले 3631
कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा को मिले 4035
चौथे राउंड में कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा को मिले 4315
भाजपा के जगमोहन मीणा को मिले 4944
तीसरे राउंड में कांग्रेस करीब 1350 से आगे रही।
दौसा विधानसभा सीट पर दूसरे राउंड की मतगणना में कांग्रेस की बढ़त 920 से घटकर करीब 100 वोट हुई और भाजपा को कांग्रेस से करीब 800 वोट अधिक मिले।
पहले राउंड में करीब 940 वोटों से कांग्रेस आगे रही।
कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलेट की गणना पीजी कॉलेज में 8.30 बजे से शुरू हुई। जहां जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार मौजूद हैं।
दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था। यहां बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया था जबकि कांग्रेस ने सचिन पायलट के करीबी दीनदयाल बैरवा को दिया था।
14वे राउंड में भाजपा के जगमोहन मीणा को मिले 5000
कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा को मिले 4140
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक इंटरव्यू में बीजेपी के जगमोहन मीणा और कांग्रेस के डीसी बैरवा दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। जिसमें जगमोहन मीणा ने कहा कि 'अंत में जीत हमारी होगी अंत भला तो सब भला, निश्चित रूप से अच्छे वोटों से बीजेपी ही जीतेगी।' वहीं डीसी बैरवा ने कहा 'जो जनता का फैसला होगा वो मंजूर होगा, हार-जीत चलती रहती है। ना मैंने कभी इन पर आरोप-प्रत्यारोप लगाएं ना इन्होने कभी हमला बोला'
13 वें राउंड तक कांग्रेस को करीब 11250 की बढ़त मिली।
वहीं बीजेपी को कांग्रेस से 750 अधिक मत मिले। अब दौसा में 5 राउंड की मतगणना होना बाकी है।
दौसा में 12 वें राउंड की मतगणना पूरी हुई। 12 वें राउंड तक कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा करीब 12000 वोट से आगे हुए। दौसा में अब 6 राउंड के मतगणना बाकी है।
बीजेपी के जगमोहन मीणा ने सोशल मीडिया पर मंदिर में आशीर्वाद लेते पोस्ट शेयर की।
दौसा मे 11वें राउंड की मतगणना पूरी हुई। कांग्रेस की बढ़त अब 9972 हो गई। अब सात राउंड की मतगणना बाकी है।
दौसा में 10 राउंड की मत गणना पूरी हुई। दसवें राउंड तक कांग्रेस को 8777 की बढ़त मिली। अब दौसा में 8 राउंड की मतगणना होना बाकी है।
कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल की करीब 2300 वोट से जीत। कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीना के भाई बीजेपी के जगमोहन मीना हारे। हालांकि अभी परिणाम की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है।
Hindi News / Dausa / By Election Result Update: दौसा से कांग्रेस की जीत, भाई को नहीं जिता पाए किरोड़ीलाल मीणा