bell-icon-header
दौसा

प्रत्याशी से मारपीट व कार जलाने का मामला निकला झूठा

चुनाव में वोटो के ध्रुवीकरण तथा स्वयं के प्रति सहानुभूति के लिए दिया घटना को अंजाम

दौसाNov 22, 2023 / 09:53 pm

Rajendra Jain

मामले की जानकारी लेती पुलिस।

दौसा. महुवा विधानसभा चुनाव में जनता जननायक पार्टी के प्रत्याशी आशुतोष झालानी व उसके साथियों के साथ पत्थरबाजी व मारपीट तथा आगजनी कर कार जलाने के मामले की घटना का मंडावरी थाना पुलिस ने 24 घण्टे में खुलासा कर दिया है। अनुसंधान में यह पूरा मामला झूठा निकला है।
थानाधिकारी ने बताया कि चुनाव में वोटो के ध्रुवीकरण तथा स्वयं के प्रति सहानुभूति के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में मंडावर निवासी आशुतोष झालानी, संजय लखेरा, गिर्राज सैनी गढ़हिम्मत, गोपाल जायसवाल गोपालपुरा जयपुर व जायसवाल के ड्राइवर को आरोपी बनाया गया है। दो पक्षों के बीच संघर्ष फैलाने की साजिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि एडिशनल एसपी बजरंग के नेतृत्व में टीम ने मध्य रात्रि को ही घटना स्थल से भेरू बाबा के मंदिर व परिवादी के मकान के रास्ते को देखा।ओर तीन संदिग्धों से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की। जहा घटना संदिग्ध पाई गई। इस पर एफएसएल टीम व साइबर टीम दौसा की मदद से घटना स्थल का मुआयना किया और सी सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटाकर और मोबाइल नंबरों की लोकेशन व कॉल डिटेल के आधार पर घटना के समय वहां एक कार प्रकाश जायसवाल की मौजूद थी। जो आशुतोष झालानी के साथ मीडिया का कार्य देखता है। इसमें उसका चालक द्वारा पुर्व नियोजित योजना के तहत साजिश रची। जो एक दिन पहले की रात्रि से घटना के दिन की रात्रि तक मोजूद रहे और झालानी का पूरा साथ दिया।
यह था मामला: थाना इलाके के एदलपुर गांव के पास सोमवार देर रात्रि अज्ञात बदमाशों द्वारा जेजेपी (जनता जननायक पार्टी) प्रत्याशी आशुतोष झालानी व उसके साथियों के साथ मारपीट कर उनके वाहन को आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया। इस पर पुलिस ने दूसरे दिन मौका स्थल से साक्ष्य जुटाए तो पूरा मामला झूठा निकला।

Hindi News / Dausa / प्रत्याशी से मारपीट व कार जलाने का मामला निकला झूठा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.