bell-icon-header
दौसा

राजस्थान रोडवेज ने शुरू की ये बस सुविधा, गोवर्धनधाम आने-जाने वाले भक्तों को मिलेगा लाभ

Dausa News : विधायक राजेंद्र मीणा ने सोमवार को सुबह जटवाड़ा मोड़ पर जयपुर जाने वाली रोडवेज की बस और दोपहर बाद शहर के गांधी चौक से गोवर्धन धाम को जाने वाली बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है। जिससे जयपुर व गोवर्धन धाम में आस्था रखने वाले हजारों यात्रियों की राह आसान हो गई है।

दौसाFeb 06, 2024 / 09:29 am

Kirti Verma

Dausa News : विधायक राजेंद्र मीणा ने सोमवार को सुबह जटवाड़ा मोड़ पर जयपुर जाने वाली रोडवेज की बस और दोपहर बाद शहर के गांधी चौक से गोवर्धन धाम को जाने वाली बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया है। जिससे जयपुर व गोवर्धन धाम में आस्था रखने वाले हजारों यात्रियों की राह आसान हो गई है। जानकारी के अनुसार मंडावर से जयपुर व गोवर्धन धाम को सीधी बस सेवा शहर से नही थी। जिसे लेकर क्षेत्र के लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ रही थी। उल्लेखनीय है कि जिस पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता परभाती खंडेलवाल, हरदयाल जोशी, श्याम जैन, जहूर खां आदि कार्यकर्ताओ ने जयपुर पहुंचकर केबिनेट मंत्री किरोड़ी मीणा को ज्ञापन देकर बस सेवा शुरू करने की मांग की। जिस पर रोडवेज प्रशासन ने कार्यवाही कर सोमवार से बस सेवा शुरू करने के आदेश दिए।

 

विधायक राजेंद्र मीणा ने सुबह जटवाड़ा मोड़ पर बस को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। और दोपहर बाद शहर के गांधी चोक से गोवर्धन धाम को जाने वाली बस का पंडित सोनू शास्त्री ने विधिवत पूजा अर्चना की इस दौरान पूजन में विधायक राजेंद्र मीणा, दौसा डिपो मुख्य प्रबंधक विश्राम मीणा, केंद्रीय महुवा बस स्टेंड प्रभारी हितेश जोशी आदि मौजूद रहे। जिसके बाद बस के चालक परिचालक का साफा माला बंधवाकर स्वागत किया गया। वही बस को विधायक राजेंद्र मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस से पुर्व कार्यकर्ताओ ने विधायक का साफा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह, राजू बागड़ी, एम डी शर्मा, श्याम जैन, हरदयाल जोशी, किंग कोंग,अशोक फुलमंडा, विकास उपाध्याय, मंगल सरपंच, लल्लू सरपंच, पिंटू सरपंच रामगढ़, जहूर खां, रोहिताश बागड़ी, योगेश टाल वाले, अशोक पवार सहित सैकड़ों लोग मोजुद रहे।

यह भी पढ़ें

चिकित्सकों से जवानों की जांच के नाम पर फोन कर करते हैं ऐसा काम, जानें पूरा मामला

क्षेत्र के इन गावों के लोगो को मिलेगा बस का लाभ।
मंडावर से सीधी जयपुर के लिए जाने वाली बस से जटवाड़ा, वीरगांव , नादाना, टूड़ियाना, बालाहेड़ी वही गोवर्धन धाम को जाने वाली बस से गढ़ हिम्मत सिंह, चोलावा, ईशरीखेड़ा, घोषराणा, भनोखर गांव सहित क्षेत्र के अनेक लोगो को इसका लाभ मिलेगा।

पटाखे चलाकर मिठाई बांटकर जताई लोगो ने खुशी।
क्षेत्र के लोगो में बस को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया। लोग शहर के गांधी चौक पर बस के निर्धारित समय से पुर्व पहुंच गए। और बस की प्रतिक्षा में खड़े रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पटाखे चलाकर मिठाई बांटकर खुशी जताई ।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में इस विधायक ने की बड़ी घोषणा, 90 फीसदी से अधिक अंक लाने वालों को हवाई जहाज से अयोध्या लेकर जाएंगे



Hindi News / Dausa / राजस्थान रोडवेज ने शुरू की ये बस सुविधा, गोवर्धनधाम आने-जाने वाले भक्तों को मिलेगा लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.