bell-icon-header
दौसा

Rajasthan Roadways: अब इस मोड़ पर रुकेंगी राजस्थान रोडवेज की सभी बसें, आदेश हुआ जारी

Rajasthan Roadways Bus: विधायक के प्रयासों से अब बालाहेड़ी मोड़ को रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड घोषित कर दिया है। सभी चालक-परिचालकों अब यहां से सवारियों को चढ़ाएंगे और उतारेंगे।

दौसाJul 19, 2024 / 12:21 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Roadways News: राजस्थान के दौसा जिले के महुवा विधायक राजेंद्र मीणा के प्रयासों से अब बालाहेड़ी मोड़ को रोडवेज विभाग ने बस स्टैंड घोषित कर दिया है। दौसा आगार मुख्य प्रबंधक ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर बताया कि विधायक राजेंद्र मीणा की मांग पर बालाहेड़ी मोड़ को बस स्टैंड घोषित कर सभी बसों की किराया सूची में इसे जोड़ दिया है और सभी चालक-परिचालकों को निर्देशित किया जाता है कि बालाहेड़ी मोड़ से सवारियों को चढ़ाएंगे और उतारेंगे।

नियम अनुसार निर्धारित कीमत का टिकट जारी करेंगे

साथ ही सभी राजस्थान रोडवेज बस बालाहेड़ी मोड़ पर रुककर आएंगी। साथ ही नियम अनुसार निर्धारित कीमत का टिकट जारी करेंगे। महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि पिछले दिनों ग्रामीणों ने उन्हें बालाहेड़ी मोड़ पर बस नहीं रुकने की समस्या से अवगत कराया था। इसे लेकर विभागीय अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की थी।

Dausa News: दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी जन अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष गणेश समलेटी ने भी दौसा जिले के बालाहेड़ी मोड़ पर राजस्थान रोडवेज बस ( Rajasthan Roadways Bus )रोकने की समस्या को लेकर आंदोलन किया था। बालाहेड़ी मोड पर रोडवेज बस रुकने से लगभग दो दर्जन गांवों के ग्रामीणों को अब बसों में बैठने के लिए महुवा आने-जाने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। जिससे समय एवं धन की बचत होगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / Rajasthan Roadways: अब इस मोड़ पर रुकेंगी राजस्थान रोडवेज की सभी बसें, आदेश हुआ जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.