bell-icon-header
दौसा

मतदान के बाद प्रत्याशियों को मिला सुकून, उतारी थकान

रामा-श्यामा में बीता दिन

दौसाNov 27, 2023 / 01:12 pm

Rajendra Jain

बांदीकुई. राजस्थान पत्रिका अखबार पढ़ते कांग्रेस प्रत्याशी गजराज खटाणा।

दौसा. बांदीकुई विधानसभा चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने से जहां निर्वाचन आयोग,पुलिस और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राहत की सांस ली है, वहीं प्रत्याशियों ने भी सुकून महसूस किया। एक पखवाड़े से अधिक समय से राजनीतिक भागदौड़ के बाद प्रत्याशी थकान मिटाते नजर आए। प्रत्याशियों ने पहले के मुकाबले अधिक नींद ली।
प्रत्याशियों ने परिवारजनों व कार्यकर्ताओं के साथ में समय व्यतीत किया। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मतदान का फीडबैक जुटाया। प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा करते नजर आए। कांग्रेस प्रत्याशी गजराज खटाना व भाजपा प्रत्याशी भागचंद सैनी टांकडा मतदान के दूसरे दिन फुर्सत पलों में राजस्थान पत्रिका पढ़कर चुनावी खबरों की जानकारी जुटाते देखे गए।
लालसोट. विधानसभा चुनावों के दौरान बीते एक माह से जारी चुनाव प्रचार की दौड़ धूप के बाद मतदान के दूसरे दिन प्रत्याशियों के साथ कार्यकर्ताओं के लिए भी थोड़ा सुकून भरा रहा। कांग्रेस व भाजपा के प्रत्याशी दिनभर कार्यकर्ताओं से मतदान प्रतिशत को लेकर फीड बैक लेते रहे और मतगणना की तैयारियों पर चर्चा भी की।
लालसोट क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी परसादीलाल मीना शहर की जगदंबा कॉलोनी स्थित अपने आवास पर आम दिनों की तरह सुबह उठे, कुछ देर समाचार पत्र पढने लगे।

इस दौरान विधानसभा क्षेत्र से ग्रामीण व कार्यकर्ता भी उनसे मिलने जा पहुंचे। इसके बाद दिन भर चुनावी चर्चाओं का दौर बना रहा। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी रामबिलास मीना डूंगरपुर गांव स्थित अपने आवास पर जब सुबह उठे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण उनका इंतजार करते नजर आए। बाद में ग्रामीणों के साथ अलाव के सामने बैठ कर चुनावी चर्चा करते नजर आए। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मतदान को लेकर आवश्यक फीडबैक लेते रहे।

Hindi News / Dausa / मतदान के बाद प्रत्याशियों को मिला सुकून, उतारी थकान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.