bell-icon-header
दौसा

राजस्थान में यहां डेंगू से महिला चिकित्सक की मौत

अस्पताल के पीएमओ शिवचरण मीणा ने बताया कि डॉक्टर ज्योति मीना पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। जयपुर में जांच के दौरान डेंगू पॉजिटिव पाई गई थी।

दौसाSep 26, 2024 / 03:58 pm

Santosh Trivedi

रामगढ़ पचवारा उप जिला अस्पताल में कार्यरत एक महिला चिकित्सक ज्योति मीना की डेंगू से मौत होने का मामला सामने आया है। अस्पताल के पीएमओ शिवचरण मीणा ने बताया कि डॉक्टर ज्योति मीना पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थी। जयपुर में जांच के दौरान डेंगू पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद उन्हें जयपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन बुधवार शाम करीब 4:00 बजे डॉक्टर ज्योति मीणा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर ज्योति मीणा के पति डॉ. धर्मसिंह भी रामगढ़ पचवारा उप जिला हॉस्पिटल में ही पद स्थापित हैं।

Hindi News / Dausa / राजस्थान में यहां डेंगू से महिला चिकित्सक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.