bell-icon-header
दौसा

हाय महंगाई! राजस्थान में यहां मंडी से हुआ प्याज चोरी, एक सप्ताह में तीसरी बार हुआ ऐसा…

Onion Stolen In Rajasthan: राजस्थान में इन दिनों प्याज 60 रुपए किलो बिक रहा है। ऐसे में आए दिन प्याज चोरी के मामले सामने आ रहे है।

दौसाSep 30, 2024 / 03:18 pm

Anil Prajapat

Dausa News: दौसा। शहर में लगातार चोरी की छोटी वारदातें बढ़ती जा रही हैं। पुलिस गश्त को धता बताते हुए चोर घरों व दुकानों से कम कीमत का माल पार कर ले जाते हैं। महंगा माल नहीं होने के कारण कई लोग पुलिस तक नहीं पहुंचते हैं। सूत्रों ने बताया कि नशे में लिप्त लोग इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। छोटी चोरी करने के कारण पुलिस की नजर में नहीं आते हैं और चुराया माल बेचकर एक-दो दिन के नशीले पदार्थ का इंतजाम कर लेते हैं।
शनिवार सुबह दौसा के कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी की आढ़त दुकान से प्याज की चोरी का मामला सामने आया है। व्यापारियों ने बताया कि एक सप्ताह में दो दुकानों को निशाना बनाते हुए तीन बार में करीब 100 किलो प्याज पार हो चुके हैं। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। व्यापारी ने पुलिस को भी शिकायत की है।
यह भी पढ़ें

शराब का शौक पूरे करने के लिए खेलने लगा ऑनलाइन सट्टा, कर्ज में डूबा तो खुद के घर में ही कर दिया ये ‘कांड’

बाजार में प्याज 60 रुपए किलो

फल सब्जी मंडी अध्यक्ष वेन सैनी ने बताया कि मंडी में चौकीदार तो है लेकिन ठीक तरह से गश्त नहीं होने से चोरी हो रही है।गौरतलब है कि इन दिनों प्याज की दरें महंगी है और बाजार में करीब 60 रुपए किलो बिक रहा है।
यह भी पढ़ें

Dausa News : फ्री में मिलने वाले धनिए ने लगाई आग, प्याज, टमाटर और लहसुन की कीमत आपके होश उड़ा देगी

संबंधित विषय:

Hindi News / Dausa / हाय महंगाई! राजस्थान में यहां मंडी से हुआ प्याज चोरी, एक सप्ताह में तीसरी बार हुआ ऐसा…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.