scriptफ़ूड पॉइजनिंग के चलते युवक की मौत, 10 हुए बीमार, सल्फी रस का सेवन करते ही बिगड़ने लगी थी तबीयत | youth died due to food poisoning in Dantewada 10 got sick | Patrika News
दंतेवाड़ा

फ़ूड पॉइजनिंग के चलते युवक की मौत, 10 हुए बीमार, सल्फी रस का सेवन करते ही बिगड़ने लगी थी तबीयत

Food Poisoning: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फ़ूड पॉइजनिंग के चलते एक युवक की मौत हो गई। इसमें 10 अन्य ग्रामीणों की भी तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए किरंदुल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुरुवार की शाम सभी ने पालनार में अक्षय के घर सल्फी रस का सेवन किया। इसके बाद सभी की तबियत बिगड़ गई।

दंतेवाड़ाJan 06, 2023 / 04:48 pm

CG Desk

फ़ूड पॉइजनिंग

फ़ूड पॉइजनिंग फ़ाइल फोटो

Food Poisoning: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में फ़ूड पॉइजनिंग(Food Poisoning) के चलते एक युवक की मौत हो गई। इसमें 10 अन्य ग्रामीणों की भी तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए किरंदुल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले के कुआकोंडा ब्लॉक अंतर्गत पालनार लेकाम पारा निवासी 1 ग्रामीण युवक की फ़ूड पॉइजनिंग (Food Poisoning)के चलते मौत हो गई। 10 अन्य ग्रामीणों को पालनार व किरंदुल स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत युवक का नाम अक्षय बताया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पालनार पहुंचकर कैम्प लगाया हुआ है, जहां संबंधित इलाके में डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Cherchera 2023: हाथ में झोला लिए गली-मोहल्लों में दान मांगते नजर आए CM बघेल, लोगों ने बढ़-चढ़ कर दिया दान

 

सल्फी रस का किया था सेवन
मौके पर पहुंचे जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि पालनार लेकाम पारा के ग्रामीण नकुलनार में रह रहे थे, जिनमें कुछ को हल्का उल्टी-दस्त(Food Poisoning) पहले से हो रहा था। गुरुवार की शाम सभी ने पालनार में अक्षय के घर सल्फी रस का सेवन किया। इसके बाद सभी की तबियत बिगड़ गई। इनमें अक्षय की मौत हो गई।

हॉस्पिटल में भर्ती
सभी बीमार 10 ग्रामीणों को पालनार हॉस्पिटल में भर्ती(Food Poisoning) कराया गया, फिर उनमें से 4 को किरंदुल स्थित प्रोजेक्ट हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। इनमें से 1 मरीज को छोड़कर अन्य की हालत सामान्य हो चुकी है। डॉ पुजारी ने बताया कि फ़ूड पॉइजनिंग(Food Poisoning) की वजह का पता लगाया जा रहा है। मृत युवक के शव का पीएम जिला हॉस्पिटल के विशेषज्ञ करेंगे।

Hindi News / Dantewada / फ़ूड पॉइजनिंग के चलते युवक की मौत, 10 हुए बीमार, सल्फी रस का सेवन करते ही बिगड़ने लगी थी तबीयत

ट्रेंडिंग वीडियो