Suicide Case: दंतेवाड़ा में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए संचालित पोटा केबिन में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां आठवीं क्लास के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक छात्र घासीराम ने हाथ में हर- हर महादेव और ॐ नमः शिवाय लिखने के साथ ही हथेली पर मौत का कारण भी लिखा है। यह पूरा मामला दंतेवाड़ा के भांसी पोटा केबिन का है।
मृतक छात्र की पहचान कुन्देली गांव के निवासी के रूप में हुई है। बालक का नाम घासी राम बरसा हैं। इधर केबिन में ऐसी घटना होेने से प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे व मामले की तहकीकात कर रहे हैं। परिजनों को बुलाकर शव को पीएम कर उनके हवाले कर दिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी।
भगवान से शिकायतें और गायत्री मंत्र लिखा
पुलिस को बालक के शव के पास कुछ पत्र मिले, जिनमें भगवान से शिकायतें और गायत्री मंत्र लिखा हुआ था। हालांकि, इन पत्रों में मौत के कारण या किसी और व्यक्ति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट से भी आत्महत्या के कारणों का कोई संकेत नहीं मिला।
बताया गया कि छात्रावास में एक रूम है, जिन बच्चों की तबियत खराब रहती है, उन बच्चों को वहां अलग से रखा जाता है ताकि बाकी बच्चे इनके संपर्क में ना आएं व बाकी बच्चों की तबियत ना खराब हो। घासीराम कक्षा नायक था। जिस किसी की तबियत बिगड़ती थी, तो घासीराम ख्याल रखता था।
रूम में ही लगा ली फांसी
जान देने से पहले उसने स्कूल का यूनिफॉर्म पहना। फिर गमछा का फंदा बनाया। गमछे को पंखे से बांधा। रूम में रखी अलमारी पर चढ़ा और पंखे से झूल गया। जिस समय उसने फांसी लगाई उस समय रूम में 3-4 छात्र और थे। हालांकि वे गहरी नींद में सोए हुए थे।
Suicide Case: सभी एंगल से हो रही घटना की जांच
दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि हर एंगल से इस घटना की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद जो भी बातें सामने आएगी उसे मीडिया को भी शेयर किया जाएगा। हम छात्र के परिवार के सदस्य, पोटा केबिन प्रबंधन, और पोटा केबिन के छात्रों से बात कर रहे हैं। हमारा इस घटना की तह तक जाने का प्रयास है।
Hindi News / Dantewada / Suicide Case: हर-हर महादेव लिखकर फांसी के फंदे पर झूला 8वीं का छात्र, इस हाल में मिली लाश, सनसनी