scriptSuicide Case: हर-हर महादेव लिखकर फांसी के फंदे पर झूला 8वीं का छात्र, इस हाल में मिली लाश, सनसनी | Suicide Case: 8th class student hanged himself by writing 'Har Har Mahadev' | Patrika News
दंतेवाड़ा

Suicide Case: हर-हर महादेव लिखकर फांसी के फंदे पर झूला 8वीं का छात्र, इस हाल में मिली लाश, सनसनी

Dantewada Suicide Case: दंतेवाड़ा में भांसी आवासीय विद्यालय के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मरने से पहले अपने हाथों में लिखा सुसाइड नोट।

दंतेवाड़ाDec 09, 2024 / 02:10 pm

Khyati Parihar

CG News

CG Suicide Case

Suicide Case: दंतेवाड़ा में बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए संचालित पोटा केबिन में रविवार को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां आठवीं क्लास के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। इस दौरान मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। मृतक छात्र घासीराम ने हाथ में हर- हर महादेव और ॐ नमः शिवाय लिखने के साथ ही हथेली पर मौत का कारण भी लिखा है। यह पूरा मामला दंतेवाड़ा के भांसी पोटा केबिन का है।
मृतक छात्र की पहचान कुन्देली गांव के निवासी के रूप में हुई है। बालक का नाम घासी राम बरसा हैं। इधर केबिन में ऐसी घटना होेने से प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे व मामले की तहकीकात कर रहे हैं। परिजनों को बुलाकर शव को पीएम कर उनके हवाले कर दिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी।

भगवान से शिकायतें और गायत्री मंत्र लिखा

पुलिस को बालक के शव के पास कुछ पत्र मिले, जिनमें भगवान से शिकायतें और गायत्री मंत्र लिखा हुआ था। हालांकि, इन पत्रों में मौत के कारण या किसी और व्यक्ति के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने बताया कि सुसाइड नोट से भी आत्महत्या के कारणों का कोई संकेत नहीं मिला।
CG Suicide News
यह भी पढ़ें

Ambikapur Suicide Case: पति के स्कूल के सामने ही पत्नी ने मासूम के साथ लगाई फांसी, इस हाल में मिली लाश, दहशत

Suicide Case: कक्षा नायक था घासीराम

बताया गया कि छात्रावास में एक रूम है, जिन बच्चों की तबियत खराब रहती है, उन बच्चों को वहां अलग से रखा जाता है ताकि बाकी बच्चे इनके संपर्क में ना आएं व बाकी बच्चों की तबियत ना खराब हो। घासीराम कक्षा नायक था। जिस किसी की तबियत बिगड़ती थी, तो घासीराम ख्याल रखता था।

रूम में ही लगा ली फांसी

जान देने से पहले उसने स्कूल का यूनिफॉर्म पहना। फिर गमछा का फंदा बनाया। गमछे को पंखे से बांधा। रूम में रखी अलमारी पर चढ़ा और पंखे से झूल गया। जिस समय उसने फांसी लगाई उस समय रूम में 3-4 छात्र और थे। हालांकि वे गहरी नींद में सोए हुए थे।

Suicide Case: सभी एंगल से हो रही घटना की जांच

दंतेवाड़ा के एएसपी आरके बर्मन ने बताया कि हर एंगल से इस घटना की जांच कर रहे हैं। जांच के बाद जो भी बातें सामने आएगी उसे मीडिया को भी शेयर किया जाएगा। हम छात्र के परिवार के सदस्य, पोटा केबिन प्रबंधन, और पोटा केबिन के छात्रों से बात कर रहे हैं। हमारा इस घटना की तह तक जाने का प्रयास है।

Hindi News / Dantewada / Suicide Case: हर-हर महादेव लिखकर फांसी के फंदे पर झूला 8वीं का छात्र, इस हाल में मिली लाश, सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो