दंतेवाड़ा

Naxalite News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार

Naxalite News: वर्ष-2023 पुलिस पार्टी व आम जनता को नुकसान पहुंचाने की नीयत से प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल 1 लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार हुआ।

दंतेवाड़ाNov 23, 2024 / 03:33 pm

Laxmi Vishwakarma

Naxalite News: ग्राम अरनपुर सोमापारा और सरपंचपारा जाने वाली पगडंडी रास्ते पर पुलिस पार्टी और आम जनता को नुकसान पहुंचानें की नियत से प्रेशर बम लगाने के मामले में अरनपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनामी नक्सली और डीएकेएमएस के अध्यक्ष देवा राम मरकाम उर्फ लबू देवा को गिरफ्तार किया है।

Naxalite News: पुलिस की सतर्कता के कारण टली बड़ी घटना

गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी देवा राम मरकाम 7 नवंबर 2023 को विधानसभा चुनाव के दौरान सीआरपीएफ और आम जनता को निशाना बनाने के लिए दो प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल था।
इन बमों का वजन लगभग 3-3 किलो था और इन्हें अरनपुर क्षेत्र में लगाए गए थे। पुलिस की सतर्कता के कारण, ये बम समय रहते बीडीएस टीम द्वारा बरामद कर नष्ट कर दिए गए थे, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। इस घटना को लेकर थाना अरनपुर मामला दर्ज किया गया था और आरोपियों की तलाश जारी थी।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: ऑपरेशन अबूझमाड़ में जवानों ने किया था रेड रिबन रणनीति का इस्तेमाल, ढेर हुए 31 नक्सली

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

Naxalite News: पुलिस टीम ने शुक्रवार को मुखबिर सूचना पर ग्राम ककाड़ी में दबिश दी, जहां उन्हें देवा राम मरकाम उर्फ लबू देवा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी ने माओवादी साथियों के साथ इस प्रेशर बम घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की।
गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस घटना में शामिल आयता मरकाम नामक एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जो जेल में बंद है।

Hindi News / Dantewada / Naxalite News: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, प्रेशर बम लगाने की घटना में शामिल इनामी नक्सली गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.