दंतेवाड़ा

Dantewada Zoo Park: दंतेवाड़ा में पर्यटकों के लिए जू पार्क की बड़ी सौगात, ठहरने की होगी उत्तम व्यवस्था

Dantewada Zoo Park: जू पार्क के लिए कारली में 500 एकड़ जमीन चिन्हांकित किया गया है। यह जू पार्क दंतेवाड़ा के कारली में बनाया जाएगा। माता के दर्शन के बाद वन मंदिर के भ्रमण साथ ही सप्त ऋषियों का संदेश भी मिलेगा।

दंतेवाड़ाDec 11, 2024 / 02:59 pm

Laxmi Vishwakarma

Dantewada Zoo Park: नक्सल वाद के दंश को झेल रहा दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा अब पर्यटन हब के रूप में पहचाना जाएगा। सरकार उन अनछुए पर्यटनों पर काम कर रही है, जहां लोग गाहे बगाहे ही पहुंचते थे। साथ ही मां की पावन नगरी में भी पर्यटन के क्षेत्र में काम किया जा रहा है। यहां वन मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है।

Dantewada Zoo Park: दंतेवाड़ा को मिलने जा रही बड़ी सौगात

करीब 18 एकड़ में यह वन मंदिर फैला है। पांच पर्यटन स्थलों पर काम जोरों पर चल रहा है। कई जगह तो बेम्बू हट का कार्य समापन की ओर है। दंतेवाड़ा के पर्यटन स्थलों को नए सिरे पहचान दिलाने के लिए साय सरकार मैप तैयार कर चुकी है। अब दंतेवाड़ा को बड़ी सौगात जू पार्क मिलने जा रहा है। इसके लिए जगह का चयन हो चुका है।
कारली में 500 एकड़ भूमि में तैयार किया जाएगा। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा में भी पर्यटकों को ठहरने के लिए उत्तम व्यवस्था करने जा रहा है। विधायक चैत राम अट्टामी ने पत्रिका से चर्चा कर दंतेवाड़ा जिले को पर्यटन नगरी बनाने को पूरे मैप को समझाया। उन्होंने कहा संपूर्ण पैकेज के साथ तीरथ गढ़ वॉटर फॉल तक पर्यटकों को वाया बस पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक पर्यटन स्थल पर ठहरने की व्यवस्था होगी।

ढोलकाल गणेश के दर्शन के बाद बेम्बू हट में होगी थकान दूर

ढोलकाल गणेश के दर्शन के बाद सैलानियों को थकान से जूझना पड़ता था। (Chhattisgarh News) आराम करने की कोई व्यवस्था भी नही थी। अब यह समस्या दूर हो चुकी है। ढोलकाल गणेश के दर्शन करने के बाद प्राकृति लूत्फ ली जिए। यहां बैम्बू हट बनकर तैयार हो चुका है। सैलानी यहां रात को भी रुक सकता है। इसी तरह से वासनपुर झिरकार वॉटर फॉल के पास भी बैम्बू हट बन तैयार हो चुका है।
यह भी पढ़ें

Dantewada: यहां की खूबसूरती आपको बना देगी दीवाना, दूर-दूर से दीदार करने आते हैं लोग, देखें Photos

इधर मालांगिर जलप्रपात मे भी जोरों पर काम चल रहा है। बारसूर से लेकर फूलपाड़ झरना के पास भीे ठहरने की व्यवसथा करवाई जा रही है। पर्यटन के क्षेत्र में सरकार की बड़ी कोशिश जारी है। जिला प्रशासन की टीम इस पॉजेक्ट को संवारने में और सही ढंग से काम करवाने में यूद्ध स्तर पर जुटी हुई है।

यह कहते हैं विधायक: पर्यटकों के लिए जू पार्क बड़ी सौगात

विधायक चैतराम अट्टामी ने कहा जू पार्क को लेकर सीएम विष्णुदेव साय जी से लंबी चर्चा हुई है। उन्होंने जू पार्क पर स्वीकृति दी है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने भी दंतेवाड़़ा में जू पार्क पर होने पर खुली स्वीकृति दी है। इतना ही नही बस्तर प्राधिकरण की बैठक में इस विषय पर गहरी चर्चा हुई है।
जू पार्क बनाए जाने को लेकर जल्द ही पूरा खाका तैयार किया जाएगा। पर्यटकों के लिए जू पार्क एक बड़ी सौगात होगी। कारली में 500 एकड़ भूमि को चिन्हांकि त कर लिया गया है। (Chhattisgarh News) इस पॉजेक्ट को जल्द ही पूरा किया जाएगा। मां दंतेश्वरी दर्शन के बाद वन मंदिर का भ्रमण होगा। इसके साथ ही पर्यटक जू पार्क भी आनंद लेगें।

रोजगार के साथ मिलेगी पहचान

Dantewada Zoo Park: साथ ही पर्यटकों को स्थानीय युवा गाईड भी उपलब्ध मिलेगा। रोजगार तो बढ़ेगा ही दंतेवाड़ा को एक अलग पहचान मिलेगी। सैलानी एक बार यहां आए तो बार-बार दंतेवाड़ा आने के लिए ही मजबूर हो। ऐसी उत्तम व्यवस्था की जाएगी। पर्यटकों के लिए चार बसों को खरीदा जाएगा। इन बसों का संचालन समिति के द्वारा किया जाएगा। इसका पूरा खाका तैयार हो चुका है।

Hindi News / Dantewada / Dantewada Zoo Park: दंतेवाड़ा में पर्यटकों के लिए जू पार्क की बड़ी सौगात, ठहरने की होगी उत्तम व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.