bell-icon-header
दंतेवाड़ा

CG News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में हल्बा समाज हुआ एकजुट, विधायक को सौंपा ज्ञापन

CG News: हल्बा समाज के प्रमुखों और युवा प्रकोष्ठ के युवाओं ने लोगों की जाति की जांच और रोकथाम करवाने के लिए सोमवार को विधायक चैतराम अटामी को ज्ञापन सौंपा।

दंतेवाड़ाAug 28, 2024 / 05:50 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News: दंतेवाड़ा जिले में कई वर्षों से तेलंगा जाति के लोगों द्वारा हल्बा जाति के फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर आरक्षण का लाभ उठाने के मामले सामने आ रहे हैं। इस प्रथा को रोकने के उद्देश्य से बारसूर नगर पंचायत के हल्बा समाज के प्रमुखों और युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने आज दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अट्टामी से उनके निवास पर मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।

CG News: आदिवासी समुदाय को भारी नुकसान

समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि तेलंगा जाति के लोग फर्जी तरीके से हल्बा जाति का प्रमाण पत्र बनवाकर एसटी कोटा का नाजायज लाभ ले रहे हैं, जिससे आदिवासी समुदाय को भारी नुकसान हो रहा है। (CG News) उन्होंने विधायक से इस प्रकरण में त्वरित और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।विधायक चैतराम अट्टामी ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि वे जल्द से जल्द इस विषय का निराकरण करेंगे।
यह भी पढ़ें

CG News: रायगढ़ में सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे, 5 घंटे तक किया चक्काजाम… देखें Photos

पूरे राज्य में फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाने का चल रहा खेल

CG News: यह मामला सिर्फ दंतेवाड़ा ज़लिे तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे बस्तर संभाग और छत्तीसगढ़ राज्य में फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के जरिए आरक्षण का गलत फायदा उठाने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। शासन-प्रशासन की निष्क्रियता के चलते इस तरह के मामलों पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आदिवासी समुदाय में नाराजगी बढ़ रही है।
हल्बा समाज के लोगों ने इस मुद्दे (CG News) पर गंभीरता से कार्रवाई की मांग की है ताकि फर्जी जाति प्रमाण पत्रों के आधार पर आरक्षण का दुरुपयोग रोका जा सके और आदिवासियों का हक सुरक्षित रहे।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

दंतेवाड़ा में आई बाढ़, 8 घंटे तक हुई मूसलाधार बारिश

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेज मूसलाधार बारिश से बाढ़ आ गई। 8 घंटे तक लगातार बारिश होने से कई गांवों के घर में दो-दो फ़ीट तक पानी भर गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

दंतेश्वरी मंदिर की खुली दानपेटी

सोमवार को माईजी मंदिर की दानपेटी करीब 11 माह बाद खोली गई। दानपेटी से लाखों के नगदी के अलावा खजाने से सोने व चांदी के आभूषण भी प्राप्त हुए हैं। पूरे दिन की गिनती के बाद देर शाम मंदिर कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक.. यहां पढ़ें पूरी खबर

Hindi News / Dantewada / CG News: फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में हल्बा समाज हुआ एकजुट, विधायक को सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.