दंतेवाड़ा

CG Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 8 लाख रुपए के अवैध तंबाकू जब्त, महाराष्ट्र से हो रहा था सप्लाई

CG Crime News: दंतेवाड़ा के तिमेड़ में एक व्यापारी के पास से अवैध तम्बाकू पदार्थ पर प्रशासन नें कार्यवाही करते हुए माल जप्त किया है। पुलिस की संयुक्त टीम नें तिमेड़ व्यापारी के पास से 7 लाख 80 हजार रुपये का तम्बाकू जर्दा सामान जप्त कर मामला बनाया है। थाना प्रभारी ने जीवन जांगड़े ने […]

दंतेवाड़ाJun 26, 2024 / 03:00 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: दंतेवाड़ा के तिमेड़ में एक व्यापारी के पास से अवैध तम्बाकू पदार्थ पर प्रशासन नें कार्यवाही करते हुए माल जप्त किया है। पुलिस की संयुक्त टीम नें तिमेड़ व्यापारी के पास से 7 लाख 80 हजार रुपये का तम्बाकू जर्दा सामान जप्त कर मामला बनाया है।
थाना प्रभारी ने जीवन जांगड़े ने बताया कि संबंधित के खिलाफ धारा कोटपा एक्ट के तहत 46,21 एक पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया। रविवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग कि टीम नें कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही कर मामला बनाया था दूसरे दिन एसडीएम यशवंत कुमार नाग के सज्ञान मे आने के बाद तत्काल टीम गठित कर तिमेड़ पहुचे संबंधित के पास रखे तम्बाकू पदार्थ को जप्त कर पंचनामा तैयार किया गया जिसके खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आपको बता दे कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र मे शराब, गुटखा, सिगरेट व अन्य नशीली चीजे प्रतिबन्ध है।
यह भी पढ़ें

School Open: लाल आंतक के गढ़ में गोलियों की आवाज नहीं… अब सुनाई देगी क ख ग घ की गूंज, 20 साल बाद गांव में खुलेगा स्कूल

CG Crime News: गिरोह सक्रिय

बार्डर का इलाका होने कि वजह से नशीले पदार्थो कि सप्लाई कि जाती है इसमें महाराष्ट्र का एक गिरोह सक्रिय है रोजाना लाखो का माल रात मे पार किया जाता है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र मे इसकी दुगुनी कीमत मिलती है यह अवैध कारोबार कई दिनों से चल रहा है। इसमें मोटी रकम का मुनाफा है इस कार्यवाही के बाद अवैध कारोबारियों मे हड़कंप मचा हुआ है। इसके आलावा बार्डर के जरियों कई प्रतिबंधित सामानो कि सप्लाई होने कि सूचना है।
यह भी पढ़ें

Vegetable Price Hike: फिर आम जनता को रुला रहा है प्याज, तो आलू खरीदने में फूल रहे मुंह…देखिए Rate

Hindi News / Dantewada / CG Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई! 8 लाख रुपए के अवैध तंबाकू जब्त, महाराष्ट्र से हो रहा था सप्लाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.