दमोह

दमोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म २ पर संभलकर चलिए, कहीं दुर्घटना का न हो जाएं शिकार

महीनों से बिखरी पड़ी सामग्री, प्लेटफार्म भी उखड़ा पड़ा, चोटिल हो रहे यात्री

दमोहNov 19, 2024 / 07:40 pm

Samved Jain

damoh

दमोह. दमोह रेलवे स्टेशन धीमी गति से चल रहे कामों का खामियाजा इन दिनों यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नंबर २ पर नजर हटी, दुर्घटना घटी साकार हो रही है। कहीं पर निर्माण सामग्री पड़ी हुई है, तो कहीं प्लेटफार्म पर काम ही अंधूरा हैं। ऐसी अव्यवस्था स्टेशन पर एक-दो दिन से नहीं, बल्कि दो महीने से अधिक समय है। जिसने दर्जनों लोगों और बच्चों को चोटिल कर दिया है। अब किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है।
दरअसल, रेलवे स्टेशन के विकास के लिए अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की गति काफी धीमी हो गई है। साल भर से चल रहे काम अब तक पूरे नहीं हो सके हैं। ऐसे में स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को भी अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके ठेकेदार और रेलवे प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे है।
गिर संभलकर निकल रहे यात्री
पत्रिका ने रविवार को सुबह से ही प्लेटफार्म नंबर २ पर पहुंचकर स्थिति देखी। इस दौरान कटनी एंड की तरफ प्लेटफार्म पर काफी निर्माण सामग्री पड़ी हुई देखी गई। जबकि करीब ५० मीटर का प्लेटफार्म उखड़ा देखा गया। जहां से यात्रियों को ट्रेन पर चढऩा-उतरना होता है, वहीं पर गड्ढा होने की वजह से यात्रियों को सवार होने में परेशानी होती देखी गई। ऐसी स्थिति में यहां लोग गिरते संभलते चढ़ते-उतरते नजर आए। यात्रियों के यहां लगेज भी गंदे हो रहे है। साथ ही यहां कुछ यात्री गिर भी रहे हैं।
काम में लापरवाही और धीमी गति कारण
पत्रिका ने स्टेशन पर मौजूद जिम्मेदार रेलवे अधिकारियों से निर्माण में हो रही लापरवाही और लेट लतीफी को लेकर चर्चा करना चाही, तो सभी यह कहते हुए किनारा कर गए कि वह इसके लिए अधिकृत नहीं है, लेकिन दबी जुवां से कहते नजर आए कि वह भी अब परेशान हो गए हैं। स्टेशन पर करीब एक साल से काम चल रहा है, लेकिन अब भी प्लेटफार्म की ऊंचाई तक के एक एंड के काम अंधूरे पड़े हुए हैं। यहां पर प्लेटफार्म को शेड से कवर करने काम भी अभी नहीं हो सका है। इसके अलावा अन्य काम भी अंधूरे ही हैं। हालांकि, रेलवे प्रशासन ५० प्रतिशत काम होने का दावा करता है।
यात्रियों को बैठने तक की नहीं व्यवस्था
दमोह रेलवे स्टेशन पर पहले एसी वेटिंग हॉल था, लेकिन निर्माण कंपनी के ठेकेदार ने तोड़ दिया था। इसके बाद सबसे पहले उसे एसी हॉल तैयार करके देना था, जो साल भर पहले शुरू भी हो गया था, लेकिन बीच-बीच में काम बंद रहने के कारण यह काम अब भी अटका हुआ है। ऐसी स्थिति में स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को एसी वेटिंग हॉल की सुविधा नहीं मिलने से वह प्लेटफार्म पर ही बैठे नजर आते हैं।
वर्शन
निर्माण कार्य यदि धीमी गति से चल रहा है, तो इस संबंधी में तत्काल संबंधित अधिकारी को रिपोर्ट करता हूं। स्टेशन पर लापरवाही नहीं होना चाहिए।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ पमरे

Hindi News / Damoh / दमोह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म २ पर संभलकर चलिए, कहीं दुर्घटना का न हो जाएं शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.