scriptमहिला सरपंच का अजब फरमान : अब से शराब पीने और बेचने वाले को होगी सख्त सजा | those who drink and sell alcohol will punished female sarpanch order | Patrika News
दमोह

महिला सरपंच का अजब फरमान : अब से शराब पीने और बेचने वाले को होगी सख्त सजा

महिला सरपंच ने गांव में नशा मुक्ति अभियान के तहत गांव में शराब पीकर आने वालों का प्रवेश वर्जित कर दिया है।

दमोहAug 18, 2021 / 07:23 pm

Faiz

News

महिला सरपंच का अजब फरमान : अब से शराब पीने और बेचने वाले को होगी सख्त सजा

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह स्थित पटेरा ब्लॉक के छेवला दुबे गांव की महिला सरपंच ने शराब पीने और बेचने वालों के खिलाफ एक बड़ा फरमान जारी किया है। महिला सरपंच द्वारा जारी फरमान में कहा गया है कि, अब से गांव में न ही कोई व्यक्ति शराब बेच सकता है और न ही कोई शराब पीकर गांव में आ सकता है। फरमान के तहत सरपंच ने कहा है कि, अगर कोई भी व्यक्ति इस आदेश को अनदेखा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला सरपंच ने इस संबंध में थाने में ज्ञापन भी दे दिया है। उन्होंने इस अभियान को अमली जामा पहनाने के लिये पुलिस से सहायता की मांग भी की है।


छेवला दुबे गांव की सरपंच ओमवती अठ्या ने बताया कि, ये कोई मेरा अपना निर्णय नहीं है, बल्कि पूरे गांव के लोगों की इसपर सेहमति है। बल्कि ये कहना सबसे सही होगा कि, गांव के लोगों ने ही ये तय किया है कि अब गांव में न तो शराब बेची जाएगी और न ही कोई शराब पीकर गांव में आ सकेगा। अगर भविष्य में कोई इस नियम को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें ये खास खबर- नौकरी मांगने आए बेरोजगार युवाओं पर पुलिस ने बरसाए डंडे, कई लोगों को शहर से बाहर जंगल ले जाकर छोड़ा


हर नुकसान का वजह है शराब

News

सरपंच ओमवती अठ्या ने ये भी बताया कि, इसे एक अभियान के तौर पर लिया जा रहा है और नशा मुक्त अभियान के लिए काम कर रहे भगवती मानव कल्याण संगठन के लोगों के मार्ग दर्शन में इस अभियान को गांवभर में सुचारू रखा जाएगा। सरपंच अठ्या के अनुसार, शराब के कारण कई जिंदगियां यूं ही बरबाद हो जाती हैं। लोग कर्जदार हो जाते हैं और उन्हें पता नहीं चल पाता। उन्होंने कहा कि, इससे स्वास्थ को तो नुकसान होता ही है, साथ ही सामाजिक हानि भी बहुत होती है। इसलिये गांव के लोगों के साथ मिलकर हमने ये फैसला लिया है कि, अब से छेवला दुबे गांव में शराब शब्द वर्जित है।

 

पढ़ें ये खास खबर- ब्लैक और व्हाइट टाइगर की ऐसी मस्ती कभी नहीं देखी होगी आपने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो


थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन

News

थाना प्रभारी प्रसीता कुर्मी के अनुसार, छेवला दुबे गांव के लोगों की ओर से की गई ये एक अच्छी पहल है। अपने गांव को नशा मुक्त करने के लिए पंचायत ने फैसला सराहनीय है, जिसके अनुसार अब से गांव में शराबखोरी नहीं होगी और न ही शराब बेची जा सकेगी। उन्होंने ग्रामीणों के इस फैसले का समर्थन करते हुए पूरा आश्वासन दिया कि जब भी गांव के लोगों को मदद की आवश्यक्ता होगी। थाना प्रभारी खुद अपनी टीम के साथ उनका सहयोग करने पहुंचेंगे।

 

देखें ब्लैक और व्हाइट टाइगर की मस्ती का वायरल वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83i5fv

Hindi News / Damoh / महिला सरपंच का अजब फरमान : अब से शराब पीने और बेचने वाले को होगी सख्त सजा

ट्रेंडिंग वीडियो