दमोह

MP News: 150 साल पुराने बरगद के पेड़ से बरसती है बागेश्वर धाम सरकार की कृपा, ये है 20 परिवारों को पालने वाला पेड़

MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 150 साल पुराना बरगद का पेड़, इस पेड़ की छाया में बागेश्वर धाम आने वाले लोगों को मिलता है सुकून, कहलाता है 20 परिवारों का पेट भरने वाला पेड़

दमोहJun 07, 2024 / 01:32 pm

Sanjana Kumar

MP News: मध्य प्रदेश के दतिया जिले में 150 साल पुराना बरगद का पेड़ 20 परिवारों की आय का जरिया बना हुआ है, लोगों का कहना है कि जो इस पेड़ की छांव से गुजरता है, उसके घर में अन्न और धन की कमी नहीं होती। यही कारण है कि बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालु इस पेड़ के नीचे से गुजरते ही नहीं है, बल्कि यहां रुककर आराम भी करते हैं। बरगद के पेड़ के चमत्कार कर देंगे हैरान
मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हटा तहसील के हारट गांव में है 150 साल पुराना बरगद का पेड़। इस पेड़ के नीचे रहते हैं 20 परिवार। उनका कहना है कि इस पेड़ पर बागेशवर बाबा का आशीर्वाद है, यही कारण है कि इसके नीचे रहकर वे कभी भूखे नहीं रहे। इस पेड़ की छांव में रहकर ही वह अपनी आजीविका चला रहे हैं। इसकी डालियां 40 फीट तक पूरी सड़क को ढंके हुए हैं। इससे छतरपुर मार्ग से आने वाले सैकड़ों लोग इसी पेड़ की छांव में रुकते हैं। अपने परिवार के साथ आराम करते हैं। यहां लगी फलों की दुकानों से खाने-पीने समेत अपनी जरूरत का सामान खरीदते हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Damoh / MP News: 150 साल पुराने बरगद के पेड़ से बरसती है बागेश्वर धाम सरकार की कृपा, ये है 20 परिवारों को पालने वाला पेड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.