mp news: मध्यप्रदेश के दमोह में मंदिर की खुदाई में निकले खजाने को फिर से ढूंढा जा रहा है। कलेक्टर ने इसके निर्देश दिए हैं और एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा था। दरअसल मंदिर की खुदाई में जो सिक्के मिले थे उसे ग्रामीण लूटकर ले गए हैं। ग्रामीणों द्वारा लूटे गए सिक्कों को फिर से वापस लेने के लिए कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस प्रयास कर रही है। कलेक्टर का कहना है कि जमीन से सिक्के निकलने की घटना सामान्य नहीं है और इसकी हर स्तर पर जांच की जाएगी।
मामला दमोह जिले के हटा के सादपुर गांव का है। यहां पर जैन मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। मंदिर के नींव की खुदाई के लिए जेसीबी चलाई जा रही थी। अचानक से खुदाई के दौरान रात में एक घड़ा मिला। उसी वक्त वहां मौजूद लोगों की नजर बर्तन पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। घड़े के अंदर से चांदी के पुराने सिक्के निकले। वहां मौजूद ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाते हुए सिक्कों को लूट लिया। करीब 100 से 200 सिक्के मिले हैं। जिसमें 1903 लिखा है। सिक्के मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन पुलिस पहुंची तो उन्हें कोई सिक्का नहीं मिला।
सोमवार देर शाम जिले के कलेक्टर सुधीर कोचर ने मंदिर की खुदाई में निकले सिक्कों की जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर ने एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपते हुए रिपोर्ट तलब करने के लिए कहा है। कलेक्टर सुधीर कोचर के मुताबिक ये सामान्य घटना नहीं है बल्कि जमीन के अंदर से चांदी के सिक्कों का निकलना बड़ी घटना भी हो सकती है। इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर जांच करेगा। कलेक्टर के निर्देश के बाद पुलिस लगातार खुदाई में निकले चांदी के सिक्कों को बरामद करने की कोशिश में जुट गई है और सिक्के लूटने वाले लोगों की पतासाजी कर रही है।