दमोह. कानूनविद सर गौर को भारत रत्न दिलाने की मुहिम में सबसे पहले अधिवक्ता आगे आए। पत्रिका के पोस्ट कार्ड अभियान से जुड़कर वकीलों ने प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखा है और प्रधानमंत्री भवन भेजने की तैयार कर ली है। पत्रिका की इस मुहिम में जिला अधिवक्ता संघ व न्यायालय में वकीलत करने वाले सैकड़ों ने पोस्ट कार्ड भरे। इस दौरान सीनियर वकील भी शामिल रहे। डॉ. सर गौर को भारत रत्न दिलाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है।
जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज ने बताया कि सर गौर बुंदेलखंड के ही नहीं बल्कि देश के अनमोल रत्न हैं। उन्होंने शिक्षा व कानून के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किए हैं। इससे शिक्षा व कानून के क्षेत्र में प्रगति आई है। महिलाओं को न्यायालयों में पैरवी करने का मौका सर गौर के प्रयासों से ही मिला है।
वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती श्रीवास्तव ने बताया कि सर गौर ने पिछड़ों को आगे बढ़ाने का काम किया है। बुंदेलखंड में शिक्षा के लिए अपनी जमा पूंजी दान की और सागर विश्वविद्यालय बनाया ताकि गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा मिल सके। ऐसे महादानी व्यक्तित्व के लिए हम भारत रत्न की मांग करते हैं। राष्ट्रपति से मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द भारत रत्न देने की घोषणा करें।
-सर गौर के प्रति दिखी श्रद्धा, उत्साहित नजर आए वकील
पत्रिका की मुहिम के संबंध में वकीलों को अवगत कराया। यह बात जानकार सभी उत्साहित दिखे। काम छोड़कर सबसे पहले उन्होंने पोस्ट कार्ड पर अपने-अपने तरीके से सर गौर को भारत रत्न दिए जाने की मांग लिखी। इसमें महिला अधिवक्ता भी शामिल रहीं। अधिकांश वकीलों ने सोशल मीडिया में भी इस अभियान को आगे बढ़ाने की बात कही। कई ने फेसबुक आइडी पर पोस्ट कार्ड वाली फोटो डाली और जनता से अपील की।
-यह वकील रहे शामिल
पोस्ट कार्ड अभियान में शामिल वकीलों में सीनियर अधिवक्ता सुरेश खत्री उपाध्यक्ष, चंद्र मोहन गुरू, नीरज हर्ष श्रीवास्तव शामिल थे। इसके अलावा वकीलों में ओपी श्रीवास्तव, मुकेश जैन मंटू, अनुनय श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, देवी सिंह ठाकुर, मुख्तार जाफरी, कपिल सोनी, परवीन बेगम, दीपा मिश्रा, द्रोपती ठाकुर, अमित पांडेय, राजकुमार सोनी, मुकेश पांडेय, जेपी श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे।
Hindi News / Damoh / वकीलों पोस्ट कार्ड में लिखी अपनी मन की बात, कहा सर गौर को जल्द मिले भारत रत्न