bell-icon-header
दमोह

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मवेशी सहित गृहस्थी खाक

पथरिया ब्लॉक के सेमरा लोधी गांव की घटना पथरिया. ब्लॉक के सेमरा लोधी गांव में खेत में बने एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। घटना के समय किसान प्रीतम लोधी के परिवार के सभी लोग सो गए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक आग […]

दमोहSep 04, 2024 / 05:39 pm

हामिद खान

पथरिया ब्लॉक के सेमरा लोधी गांव की घटना

पथरिया ब्लॉक के सेमरा लोधी गांव की घटना
पथरिया. ब्लॉक के सेमरा लोधी गांव में खेत में बने एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है। घटना के समय किसान प्रीतम लोधी के परिवार के सभी लोग सो गए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद अचानक आग लग गई। किसान की नींद खुल गई। उसने देखा, तो घर के हिस्से में आग लग चुकी थी। तुरंत ही उसने अपने परिवार के बाकी सदस्यों को उठाया और घर के बाहर निकाला। इसी समय किसान ने पुलिस को खबर भी कर दी, लेकिन जब तक पुलिस पहुंची तब तक पूरा घर आग की लपटों से घिर चुका था। घटना में गृहस्थी का पूरा सामान और तीन मवेशी भी जल गए।
इधर मौके पर पहुंचे जेरठ चौकी प्रभारी आनंद कुमार व अन्य लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बर्तनों से पानी फेंक कर आग बुझाने नाकाफी था, क्योंकि आग ने बड़ा रूप ले लिया था।
किसान प्रीतम लोधी ने बताया कि उसके घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। घर का सामान जलकर खाक हो गया है । खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं बचा है। तीन मवेशियों की भी मौत हो गई है। प्रीतम की पत्नी पार्वती ने बताया अनाज, कपड़े, जेवर सब कुछ घर के भीतर था। आग की लपटों के कारण के उन्हें सब कुछ छोड़कर भागना पड़ा। अब हमारे पास खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं।
मजदूरी कर परिवार चलाता है किसान
किसान प्रीतम लोधी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। करीब 2 एकड़ खेती है जिसमें सोयाबीन लगा हुआ है। परिवार में उसके माता पिता, दो छोटी बेटियां और वो पति पत्नी हैं। रात में सभी लोग सो रहे थे तभी यह आग लगी। चौकी प्रभारी आनंद ने बताया कि मकान में काफी तेज गति से आग लगी थी। पुलिस को सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आग बेकाबू हो चुकी थी हमने आग को बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग नहीं बुझ पाई। परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Hindi News / Damoh / शॉर्ट सर्किट से लगी आग, मवेशी सहित गृहस्थी खाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.