bell-icon-header
दमोह

दमोह लोकसभा रिजल्ट लाइव: 10 बजे राहुल सिंह 53 हजार से आगे, क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी

दमोह लोकसभा रिजल्ट लाइव: 10 बजे राहुल सिंह 48 हजार से आगे, क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी

दमोहJun 04, 2024 / 10:07 am

Samved Jain

दमोह. दमोह लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गिनती जारी है। सुबह 10 बजे के पहले चार राउंड की गिनती हो चुकी थी। जिसमें बीजेपी प्रत्याशी को सुबह 10 बजे तक 65.92 मत मिले है और वह करीब 53 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। इसी के साथ बीजेपी को दमोह लोकसभा से अपनी जीत नजर आने लगी है। अब तक हुई गिनती में बीजे प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी को 92 हजार 792 मत मिले है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी तरबर सिंह लोधी को 39 हजार 197 मत मिल है। इस तरह बीजेपी प्रत्याशी राहुल अब तक 53595 मतों से आगे है।

सुबह 10 बजे तक सामने आए इन आंकड़ों के बाद बीजेपी अपनी जीत सुनिश्चित मान रही है। वहीं कांग्रेस लगातार पिछडऩे के कारण अभी से मायूस नजर आने लगी है। बता दें कि अभी तक हुई गिनती में लगातार बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह को बढ़त मिल रही है। इस दौरान राहुल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दमोह संसदीय सीट से एतिहासिक जीत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 वर्षों की मेहनत है, जो मतों में नजर आ रहा है। जीत के साथ ही प्राथमिकताएं तय होगी। मेडिकल कॉलेज, बांदकपुर कॉरिडोर सहित अन्य प्राथमिकताएं होगी। मोदीजी के नेतृत्व में एतिहासिक जीत होगी।

Hindi News / Damoh / दमोह लोकसभा रिजल्ट लाइव: 10 बजे राहुल सिंह 53 हजार से आगे, क्या बोले बीजेपी प्रत्याशी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.