scriptकेंद्रीय विद्यालय भवन की दीवारों पर दिखने लगी दरारें | Patrika News
दमोह

केंद्रीय विद्यालय भवन की दीवारों पर दिखने लगी दरारें

हटा. पिछले दिनों सांसद राहुल सिंह, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने केंद्रीय विद्यालय नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया था, जिसमें 15 दिसंबर तक भवन निर्माण को पूर्ण कर केंद्रीय विद्यालय संगठन को देने व माॅडल स्कूल की बिल्डिंग को खाली करने निर्देशित किया था। करीब बीस दिन बीत जाने के बाद ठेकेदार द्वारा विद्युत, फायर […]

दमोहDec 13, 2024 / 02:14 am

हामिद खान

केंद्रीय विद्यालय भवन की दीवारों पर दिखने लगी दरारें

केंद्रीय विद्यालय भवन की दीवारों पर दिखने लगी दरारें

हटा. पिछले दिनों सांसद राहुल सिंह, कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने केंद्रीय विद्यालय नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया था, जिसमें 15 दिसंबर तक भवन निर्माण को पूर्ण कर केंद्रीय विद्यालय संगठन को देने व माॅडल स्कूल की बिल्डिंग को खाली करने निर्देशित किया था।
करीब बीस दिन बीत जाने के बाद ठेकेदार द्वारा विद्युत, फायर सेफ्टी, खिड़की के कांच आदि की व्यवस्था कर दी गई है, लेकिन पानी सप्लाई के लिए परिसर में किए गए बोर में पर्याप्त पानी नहीं होने से नपा से पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाई गई है, लेकिन बीस दिन बाद भी सप्लाई की टेस्टिंग नहीं हो सकी है। आसपास फैले कचरा भी इधर-उधर फैला हुआ है। लोहे के सरिया ईंट गिट्टी जगह-जगह पड़ी हुई है। स्कूल भवन के बाजू की रिटर्निंग वॉल पूरी नहीं बन पाई है ।
यहां बता दें कि जैसे जैसे स्कूल की सफाई रंग रोगन शुरू हुआ तो इसके निर्माण में गुणवत्ता की गई अनदेखी अब सामने आने लगी है। जिसमें स्कूल प्रबंधन ने आपत्ति दर्ज कराई जा रही है। कई दीवारों पर दरारें स्पष्ट दिख रही तो बीचों-बीच लगाए गए पेवर ब्लाक जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। कार्य की जल्दबाजी में उबड़-खाबड़ लगा दिए गए हैं, जिससे बच्चों को गिरने का खतरा बढ़ गया है।
इस संबंध में प्रोजेक्ट इंजीनियर ब्रज बल्लभ दंडोतिया का कहना है कि भवन निर्माण की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। कुछ कार्य शेष बचा है, जो दो तीन दिन में पूरा हो जाएगा।

Hindi News / Damoh / केंद्रीय विद्यालय भवन की दीवारों पर दिखने लगी दरारें

ट्रेंडिंग वीडियो