दमोह

डीएपी आते ही केंद्रों पर शुरू हुआ वितरण, एक केंद्र पर पड़ा रहा ताला

किसानों को इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है खाद

दमोहNov 19, 2024 / 07:19 pm

Samved Jain

किसानों को इस समय सबसे ज्यादा जरूरी है खाद

दमोह. जिले में एक बार फिर किसानों के चेहरों पर खुशी देखने मिल रही हैए क्योंकि जिले में डीएपी का एक रैक पहुंचने के बाद डीएपी का वितरण शुरू हो गया है। गुरुवार से जिले के एक वितरण केंद्र को छोड़कर सभी केंद्रों पर डीएपी का वितरण शुरू हो गया है।
ओवर ब्रिज के नीचे दमोह स्थित विपणन समिति में गुरुवार को वितरण नहीं किया गया। यहां पर ताला पड़ा नजर आया। जबकि यहां बुधवार को 3 हजार बोरियों से अधिक का भंडारण कराया जा चुका है। ऐसे में यहां पहुंचने वाले किसान वापस लौटते हुए नजर आए। जबकि कुछ तीन गुल्ली स्थित विपणन संघ के खाद वितरण केंद्र पर पहुंचे।
जहां अलग.अलग 4 काउंटर बनाकर डीएपी का वितरण किया जा रहा है। यहां एक एकड़ खेती पर एक बोरी डीएपी और एक बोरी यूरिया का वितरण किया जा रहा था। डीएपी मिलने की सूचना के बाद सुबह से किसान वितरण केंद्रों पर पहुंच गए थे। जहां काउंटर खुलते ही किसानों की लाइन लग गई। दमोह के अलावा हटाए तेंदूखड़ाए पथरियाए जबेरा में भी डीएपी का वितरण किया गया।
विपणन प्रबंधक इंद्रपाल सिंह राजपूत ने बताया कि सभी केंद्रों पर डीएपी का भंडारण होने के बाद गुरुवार से वितरण शुरू हो गया है। करीब 2200 एमटी डीएपी और 500 एमटी एनपीके आ गया है। समिति स्तर पर पर भी 315 एमटी डीएपी दिया गया है। जिसका वितरण समिति स्तर पर हो रहा है।
फैक्ट फाइल
2700 टन का रैक आया।
2200 टन करीब डीएपी आई।
500 टन करीब एनपीके आया।
1480 टन वितरण केंद्रों पर डीएपी गई।
315 टन सहकारी समितियों को डीएपी वितरित।
400 टन के करीब निजी दुकानदारों को भेजी।
वर्शन
. डीएपी का सभी केंद्रों पर भंडारण किया जा चुका है। साथ ही वितरण भी शुरू करा दिया गया है। दमोह की विपणन समिति ओवरब्रिज के पास भंडारण हो चुका हैए वितरण शुरू क्यों नहीं हुआ पता करता हूं।
. इंद्रपाल सिंह राजपूत, प्रबंधक विपणन

Hindi News / Damoh / डीएपी आते ही केंद्रों पर शुरू हुआ वितरण, एक केंद्र पर पड़ा रहा ताला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.