जानकारी के मुताबिक बुधौन राजापुर निवासी सुरेन्द्र (38)पुत्र शंकर सिंह लोधी की पत्नी पुष्पा गांव की ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर सहायिका के पद पर काम करती थी। कई सालों से पुष्पा कभी अपने मायके तो कभी बड़ी बहन के घर रुक जाया करती थी और वहीं से केन्द्र पर आकर वापस चली जाती थी। अभी दो माह पूर्व ही सुरेन्द्र अपनी पत्नी को मायके से लेकर आया था। सुरेन्द्र अपनी पत्नी पुष्पा के चरित्र पर संदेह करता था और आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। रविवार की सुबह करीब 3.30 बजे सुरेन्द्र व उसकी पत्नी के बीच फिर से विवाद हुआ और सुरेन्द्र ने घर में रखे सिलबटटा से पत्नी के सिर में कई प्रहार किए, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।