स्कूल की छत पर दो महिला कर्मचारियों को लगा बिजली का करंट
– तहसीलदार, टीआइ ने दर्ज किए बयान बुरहानपुर. लालबाग रोड द्वारकापुरी कॉलोनी में स्थित निजी स्कूल की छत पर सफाई के दौरान दो महिला कर्मचारियों को बिजली का करंट लग गया। करंट से दोनो हाथ झुलसने के बाद महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार रामलाल पगारे, लालबाग […]
– तहसीलदार, टीआइ ने दर्ज किए बयान
बुरहानपुर. लालबाग रोड द्वारकापुरी कॉलोनी में स्थित निजी स्कूल की छत पर सफाई के दौरान दो महिला कर्मचारियों को बिजली का करंट लग गया। करंट से दोनो हाथ झुलसने के बाद महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार रामलाल पगारे, लालबाग टीआई अमित सिंह जादौन जांच के लिए पहुंचे। बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
टीआई ने बताया कि घटना बुधवार की है। एक ही बिल्डिंग में टॉडलर्स स्कूल और घर हैं। दो महिला कर्मचारी छत पर सफाई का काम कर रही थी, इस दौरान उन्होने सरिया उठाया तो स्कूल की छत के पास से गुजर रहे 11 केवी हाइ टेंशन बिजली के तार से संपर्क में आने के कारण महिलाओं को बिजली का करंट लग गया। प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के बाद प्राथमिक बयान दर्ज कर जांच की जा रही हैं। घटना स्थल पर भी पहुंचकर जायजा लिया जाएगा। जांच के बाद अगर लापरवाही सामने आएगी तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आसपास के लोगो को डर
रहवासी कॉलोनी में बिजली के तार घरों के पास से गुजरे है साथ ही स्कूल के पास ही डीपी लगी होने से आदसा का अंदेशा बना रहता है। आसपास के रहने वाले लोगों में भी हादसे का डर है। बिजली के पोल भी मकानों के पास होने से शॉर्ट सर्किट के चलते चिंगारी निकलने का डर बना रहता है।जबकि स्कूल की छत के पास से ही हाइटेंशन बिजली के तार गुजरने से किसी दिन बड़ा हादसा होने की संभावना है।
Hindi News / Burhanpur / स्कूल की छत पर दो महिला कर्मचारियों को लगा बिजली का करंट