क्राइम

…जब इतनी से बात पर भी दे दिया गया तीन तलाक, मामले जो आपको कर देंगे हैरान

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन तलाक को एक आपराधिक कृत्य के दायरे में लाने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी।

Sep 19, 2018 / 02:08 pm

Mohit sharma

…जब इतनी से बात पर भी दे दिया गया तीन तलाक, मामले जो आपको कर देंगे हैरान

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन तलाक को एक आपराधिक कृत्य के दायरे में लाने वाले अध्यादेश को मंजूरी दे दी। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। आपको बता दें कि तीन तलाक अध्यादेश पिछले दो सत्रों से राज्यसभा में पास नहीं हो पाया था। ये अध्यादेश 6 महीने तक लागू रहेगा, जिसके बाद सरकार को एक बार फिर इसे बिल के तौर पर पास करवाने के लिए संसद में पेश करना होगा। वहीं, एक ओर जहां हिंदुस्तान में तीन तलाक संबंधी अध्यादेश को सरकार की मंजूरी मिल गई है, वहीं हम आपको तीन तलाक के तीन ऐसे हैरान करने वाले मामले बताने जा रहे हैं, जो आपको हैरान कर देंगे।

व्हाट्सएप पर तीन तलाक

एक ओर जहां केन्द्र सरकार ने बहुप्रतीक्षित तीन तलाक से संबंधित अध्यादेश को मंजूरी दे दी है।
वहीं, तीन तलाक से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हैदराबाद में 29 वर्षीय एक महिला ने अपने 62 साल के पति पर व्हाट्सएप के जरिए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार मई 2017 में उसकी शादी एक हैदराबाद में ओमान के नागरिक से हुई थी। जिसके बाद पीड़िता एक साल तक ओमान में रही। यहां उसने एक बेटे को जन्म दिया, जिसकी बीमारी के चलते मौत हो गई। आरोप है कि पिछले दिनों उसके पति ने उसको व्हाट्सएप पर तलाक दे दिया। पीड़िता ने अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ममद की गुहार लगाई है।

सोते समय तलाक
यूपी के नजीराबाद की शबाना निशा को पति ने साते समय तलाक दे दिया। सोकर उठने की बात उसकी देवरानी ने बताईऔर कहा कि वह घर से चली जाए।

भैंस नहीं मिली तो निकाला

यूपी के ही सीतापुर में भैंस व बाइक की मांग पूरी न होने पर एक व्यक्ति ने तलाक दे दिया। 16 साल पुराना रिश्ता तोड़ उसे घर से निकाल दिया।

स्पीड पोस्ट से तलाकनामा

राजस्थान के जयपुर की रहने वाली आफरीन को उसके पति ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से तलाकनामा भेजकर तलाक दे दिया। आफरीन की शादी 2014 में मेट्रोमोनियल पोर्टल के जरिए हुई थी।

लडकी पैदा होने पर तलाक

यूपी केअमरोहा में शुमायला को उसके पति ने केवल इस वजह से तलाक दे दिया क्योंकि उसने लड़की को जन्म दिया था। शुमायला राष्ट्रीय स्तर केनेटबाॅल खिलाड़ी रह चुकी है। उसकी शादी 2014 को लखनफ में हुई थी।

पांच रुपए पर तलाक

मेरठ के खरखौदा में नरहट की रहने वाली दो सगी बहनों अमरीन ओर फरहीन दोनों की शादी भावनपुर थाला क्षेत्र के लडपुरा में हो सगे भाइयों से हुई थी। एक दिन अमरीन के बच्चे ने फरहीन के पति से 5 रुपए मांग लिए जिस पर उसने उसने बच्चे को मना कर दिया। इस पर फरहीन ने अपने पति से बच्चे को पैसे देने को कहा तो फरहीन के पति ने पहले तो फरहीन को मारा पीटा फिर उसको तलाक दे दिया।

Hindi News / Crime / …जब इतनी से बात पर भी दे दिया गया तीन तलाक, मामले जो आपको कर देंगे हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.