क्राइम

यौन शोषण मामला: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

SIT की टीम ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया
चिन्मयानंद पर लॉ की स्टूडेंट के साथ यौन शोषणका आरोप
43 से ज्यादा वीडियो ने उगले राज

Sep 20, 2019 / 01:12 pm

Prashant Jha

यौन शोषण मामला: चिन्मयानंद को SIT की टीम ने गिरफ्तार किया, लॉ छात्रा ने लगाया था आरोप

नई दिल्ली। यौन शोषण मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्यमयानंद ( Swami Chinmayanand ) को गिरफ्तार कर लिया गया है। SIT की टीम ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार किया है। चिन्मयानंद पर लॉ की स्टूडेंट के साथ यौन शोषण करने का आरोप है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी चिन्मयानंद को कोर्ट में पेश किया । जहां कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बता दें कि SIT की टीम ने आज चिन्मयानंद को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया था। 43 से ज्यादा वीडियो में चिन्मयानंद की काली करतूत का खुलासा हुआ था।

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, NRC मुद्दों पर हुई चर्चा

बता दें कि पिछले दिनों पीड़िता ने न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने को कहा था।

एसआईटी जांच का सामना कर रहे पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ के केजीएमयू में इलाज चल रहा था। एसआईटी की टीम ने वहां से उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
https://twitter.com/ANI/status/1174902216794107904?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय पहले शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानन्द पर रेप का आरोप लगाया और उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। इस बीच कोर्ट में छात्रा के बयान भी दर्ज किया गया था। छात्रा का कहना कि उसके बयान दर्ज होने के बाद भी चिन्मयानन्द को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।

वाजपेयी सरकार में थे मंत्री

बता दें कि स्वामी चिन्मयानंद अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री रह चुके हैं। चिन्मयानंद का यौन शोषण वाला वीडियो भी वायरल हो चुका है।

Hindi News / Crime / यौन शोषण मामला: पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.