यह भी पढ़ें
Article 370 and 35A: स्पेशल स्टेटस समाप्त होने के बाद कितना बदला स्थानीय प्रशासन का क्या रुख
30 जुलाई को सीआरपीएफ के जवानों पर हुआ था हमला इससे पहले 30 जुलाई 2021 को भी आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया था। ये हमला उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के खानपोरा ब्रिज पर हुआ था। उस में हमले में 4 जवान घायल हुए थे। 28 जुलाई को आतंकियों की तरफ से बारामुला के राफियाबाद इलाके में ग्रेनेड फेंका गया था। लेकिन वो बीच सड़क पर ही फट गया और कोई भी हताहत नहीं हुआ और आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हुए। 2 साल में मारे गए 130 टॉप आतंकी कमांडर और 459 दहशतगर्द बता दें कि आज पांच अगस्त है। इस हिसाब से जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए की समाप्ति की दूसरी वर्षगांठ भी। स्पेशल स्टेटस समाप्त होने के बाद से लगभग हर दिन आतंकियों के लिए काल साबित हो रहा है। ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पिछले दो वर्षों में घाटी में सेना और स्थानीय पुलिस को 130 टॉप आतंकी कमांडरों समेत 459 दहशतगर्दों को मार गिराने में सफलता मिली है। 149 आतंकियों ने या तो सरेंडर किया या वे जिंदा पकडे़ गए हैं।