क्राइम

कर्नाटक में लिंचिंग: बच्चे को चॉकलेट देने पर भीड़ ने ली युवक की जान, एसएचओ भी घायल

कर्नाटक के बीदर में गांव वालों ने एक शख्स को बच्चा चोर समझकर उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

Jul 15, 2018 / 09:59 am

Mohit sharma

कर्नाटक में लिंचिंग: बच्चे को चॉकलेट देने पर भीड़ ने ली युवक की जान, दो घायल

बीदर। कर्नाटक के बीदर में मोब लिंचिंग का मामला सामने आया है। यहां आक्रोशित भीड़ ने बच्चा चोर की अफवाह पर एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम गांव वालों ने एक शख्स को बच्चा चोर समझकर उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। इस घटना में मृतक के दो अन्य साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक पहचान हैदराबाद निवासी अजाम (27) के रूप में हुई है।

दिल्ली: पिता के खिलाफ बच्चों की गवाही को हाईकोर्ट ने माना मजबूत आधार, सुनाई उम्रकैद की सजा

https://twitter.com/ANI/status/1018339187244851201?ref_src=twsrc%5Etfw

महबूबा के बयान पर भड़के भाजपा नेता, तुम एक सलाउद्दीन पैदा करोगे तो हम 10 भगत सिंह भेजेंगे

दरअसल, आजम अपने दो साथियों सलमान ओर सलाहम के साथ कतर से बीदर में अपने दोस्त बशीर से मिलने आया था। शुक्रवार को जब वह बशीर के घर से लौट रहे थे, तभी रास्ते में खेल रहे बच्चों को सलाहम ने कतर से लाई गई चॉकलेट देने का प्रयास किया। लेकिन बच्चों ने चॉकलेट लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान जब सलाहम ने एक बच्ची के हाथ में जबरन चॉकलेट देनी चाही तो उसने रोना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद कुछ गांव वालों ने युवक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया।

पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी का सवाल: देश में विक्टोरिया मेमोरियल तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं?

जब इन युवकों ने भागने का प्रयास किया तो गांव वालों ने उनको घेर लिया और उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। वहीं इस घटना को कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक एसएचओ और सिपाही भी जख्मी हो गए।

Hindi News / Crime / कर्नाटक में लिंचिंग: बच्चे को चॉकलेट देने पर भीड़ ने ली युवक की जान, एसएचओ भी घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.