दिल्ली: पिता के खिलाफ बच्चों की गवाही को हाईकोर्ट ने माना मजबूत आधार, सुनाई उम्रकैद की सजा
महबूबा के बयान पर भड़के भाजपा नेता, तुम एक सलाउद्दीन पैदा करोगे तो हम 10 भगत सिंह भेजेंगे
दरअसल, आजम अपने दो साथियों सलमान ओर सलाहम के साथ कतर से बीदर में अपने दोस्त बशीर से मिलने आया था। शुक्रवार को जब वह बशीर के घर से लौट रहे थे, तभी रास्ते में खेल रहे बच्चों को सलाहम ने कतर से लाई गई चॉकलेट देने का प्रयास किया। लेकिन बच्चों ने चॉकलेट लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान जब सलाहम ने एक बच्ची के हाथ में जबरन चॉकलेट देनी चाही तो उसने रोना शुरू कर दिया। इस पर वहां मौजूद कुछ गांव वालों ने युवक को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया।
पूर्व उपराष्ट्रपति अंसारी का सवाल: देश में विक्टोरिया मेमोरियल तो जिन्ना की तस्वीर क्यों नहीं?
जब इन युवकों ने भागने का प्रयास किया तो गांव वालों ने उनको घेर लिया और उन पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। वहीं इस घटना को कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बीच-बचाव कराने का प्रयास किया तो आक्रोशित भीड़ ने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक एसएचओ और सिपाही भी जख्मी हो गए।