ईडी उन्हें और उनके पुत्र यश टुटेजा को ईओडब्ल्यू कार्यालय से पूछताछ करने ले गई थी। इस दौरान रात भर दोनों से पूछताछ करने के बाद अनिल गिरफ्तार कर यश को सुबह छोड़ दिया गया। ईडी के के अधिवक्ता सौरव पांडे ने बताया की शराब घोटाले की पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर गिरफ्तारी की गई है। ईडी द्वारा 19 पन्नों में आरोप और पांच बिंदुओं में गिरफ़्तारी का उल्लेख किया है।
साथ ही बताया कि ईडी ने ईसीआईआर 4/2024 में अनिल टुटेजा को गिरफ़्तार किया है। अदालत में इस समय दोनों पक्षों की बहस चल रही है इसके पूरा होने के बाद एक दिन के लिए अनिल टुटेजा को जेल भेजा जाएगा। सोमवार को विशेष अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने का आवेदन लगाया जा सकता है।