scriptझारखंड : बीजेपी नेता ने बॉडीगार्ड के लिए खुद पर चलवाई गोलियां, जांच में हुआ खुलासा | Jharkhand: BJP leader got attacked on himself to get bodyguard | Patrika News
क्राइम

झारखंड : बीजेपी नेता ने बॉडीगार्ड के लिए खुद पर चलवाई गोलियां, जांच में हुआ खुलासा

बॉडीगार्ड ना मिलने पर एक व्यक्ति ने अपने ऊपर ही गोलियां चलवा दी।

Jun 17, 2018 / 02:46 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। झारखंड के रांची से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। बॉडीगार्ड ना मिलने पर एक व्यक्ति ने अपने ऊपर ही गोलियां चलवा दी। बता दें कि खुद पर फायरिंग कराने वाला शख्स रांची के बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष है। मामले की जांच में पुलिस ने इस राज से पर्दाफाश उठाया।

यह भी पढ़ें

महिला मरीजों को बेहोश कर हवस का शिकार बनाते थे डॉक्टर-कंपाउंडर, अब तक सैकड़ों को बनाया शिकार

राजेश उरांव को पुलिस ने उपलब्ध करवाया था बॉडीगार्ड

पुलिस ने बताया जिस शख्स पर गोलियां चलाइ गई उसका नाम राजेश उरांव है। वह बुंडू जिला परिषद का अध्यक्ष है। इसी साल मई में राजेश उरांव पर फायरिंग की घटना हुई थी। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके कुछ राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी उनकी हत्या कराना चाहते हैं। घटना के बाद जिला प्रशासन ने राजेश उरांव को बॉडीगार्ड भी उपलब्ध करवा दिया था।

राजेश ने खुद पर ही चलवाई थी गोलियां

वहीं, जब पुलिस ने मामले की जांच की तो चैंकाने वाली खुलासा सामने आया। बता दें कि राजेश पर किसी और ने नहीं बल्कि उसने ही किसी अपराधी से बोल कर अपने ऊपर गोलियां चलवाईं थी। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने खुद इस बात का खुलासा किया।

यह भी पढ़ें

स्पीड गर्वनर के विरोध में उत्तराखंड में टैक्सियों की हड़ताल जारी, चारधाम यात्रा प्रभावित

बॉडीगार्ड की चाहत में किया ये काम

खुलासे के बाद पुलिस भी हैरानी में पढ़ गई। पकड़े गए दो अपराधियों ने बताया कि राजेश अपने लिए बॉडीगार्ड चाहता था। बॉडीगार्ड की चाहत में उसने अपने ऊपर ही इतनी बड़ी साजिश रच दी। उसने फायरिंग के लिए दो अपराधियों को खुद की पैसे देकर बुलाया। जैसा उसने कहा था अपराधियों ने ठीक वैसा ही किया, जिसके बाद पुलिस ने उसे बॉडीगार्ड भी उपलब्ध करा दिया, लेकिन मामले की जांच में सारी बात सामने आ गई।

Hindi News / Crime / झारखंड : बीजेपी नेता ने बॉडीगार्ड के लिए खुद पर चलवाई गोलियां, जांच में हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो