बिलासपुर में मिली चालक रमेश की लाश
पुलिस ने बताया कि बलौदा बाजार निवासी रमेश पैंकरा २४ वर्ष ने १४ अगस्त को वहीं के रहने वाले अपने स्कार्पियो वाहन मालिक अमित सोनी से बुकिंग के नाम पर वाहन लेकर निकला था। इसके बाद १४ अगस्त की रात्रि में डभरा स्थित रानीसती पेट्रोल पंप में ६० हजार की लूट हुई। इसके बाद टिमरलगा स्थित फ्यूल में लूट का प्रयास हुआ। जबकि गुड़ेली में चाकूबाजी कर डेढ़ लाख लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आरोपियों के भागे हुए रास्ते से उनका पीछा किया। तब पुलिस को महासमुंद जिले के पिथैरा के सेवय्या डोंगरीपाली की पहाडिय़ों के समीप छिपा कर रखी गई स्कार्पियो वाहन मिली।
पहले लगा रमेश हो सकता है मास्टरमाइंड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलौदाबाजार से वाहन लेकर निकलने के बाद एक ही रात में तीन स्थानों पर लूट की घटना को अंजाम देेने से पुलिस को लग रहा था कि रमेश पैंकरा ही इस घटना का मास्टर माइंड है, लेकिन उसकी लाश मिलने के बाद पुलिस इस मामले में पूरी तरह से उलझ गई है। पुलिस इस नजरिये से भी देख रही है कि क्या पता लूट के बाद पैसे संबंधी लेनदेन को लेकर रमेश व वाहन में बैठे लोगों के साथ विवाद हुआ होगा। इसके बाद उसकी हत्या कर उसे डेम के पास फेंक दिया गया होगा। फिलहाल यह तो सिर्फ संभावना है, पुलिस कहना है कि आरोपियों के पकड़ाने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा।
पहले किया अपहरण, उसके बाद कर दी हत्या
पुलिस यह संभावना भी व्यक्त कर रही है कि बुकिंग के बाद चालक का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद दो स्थानों पर लूट व तीसरे स्थान पर लूट के प्रयास के बाद रमेश की हत्या कर दी गई है। वहीं लाश को चिल्हाटी डेम के पास फेंक कर पुलिस को उलझाने के लिए वाहन को महासमुंद के पिथैरा के सेवय्या डोंगरीपाली की पहाडिय़ों के समीप छोड़कर भाग गए होंगे। इस मामले को सुलझाने में पांच जिलों की पुलिस जुट गई है। संभावनों को दरकिनार करते हुए आरोपियों की धरपकड़ होने पर सच सामने आ सकेगा।
एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा…
पुलिस सूत्रों की मानें तो सारंगढ़ पुलिस ने १७ अगस्त की रात्रि एक संदिग्ध को पकड़ा है। जिसके तार इस लूटकांड और हत्या से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस बात से इंकार कर रहे हैं। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी संदिग्ध से पूछताछ चल रही है। इसके बाद इसका खुलासा होगा।
ए खोखर, सारंगढ़ टीआई