scriptपेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना ने पांच जिलों के पुलिस की नींद उड़ाई | Driver's death | Patrika News
रायगढ़

पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना ने पांच जिलों के पुलिस की नींद उड़ाई

चालक की लाश बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के चिल्हाटी डेम के पास मिली है।

रायगढ़Aug 19, 2018 / 12:37 pm

Shiv Singh

पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना ने पांच जिलों के पुलिस की नींद उड़ाई

पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना ने पांच जिलों के पुलिस की नींद उड़ाई

रायगढ़. डभरा के बाद सारंगढ़ के टिमरलगा और गुड़ेली पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना ने पांच जिलों के पुलिस की नींद उड़ा दी है। पुलिस ने बताया कि बलौदा बाजार से अपराध की शुरुआत हुई है, जहां से चालक रमेश पैंकरा अपने मालिक से बुकिंग के नाम पर स्कार्पियो लेकर निकला था। उसके बाद उसी वाहन में सवार लोगों ने डभरा में लूट की घटना को अंजाम दिया।
इसके बाद सारंगढ़ के टिमरलगा पेट्रोल पंप में लूट की वारदात को अंजाम देना चाहा, लेकिन स्टाफ की नींद खुल जाने से सफल नहीं हुए। इसके बाद उनके द्वारा सारंगढ़ के ही जायसवाल पेट्रोल पंप में चाकूबाजी कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। अब पुलिस को घटनाकारित वाहन महासमुंद के पिथौरा सेवय्या डोंगरीपाली की पहाडिय़ों के समीप मिली है। जबकि चालक की लाश बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के चिल्हाटी डेम के पास मिली है। ऐसे में बलौदा बाजार, चांपा, रायगढ़ महासमुंद व बिलासपुर की पुलिस इस मामले में पूरी तरह से उलझ गई है। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम आरोपियों को पूरे प्रदेश व अन्य प्रांत में भी ढूंढ रही है। ताकि यह खुलासा हो सके आखिर उस रात हुआ क्या था।
यह भी पढ़ें
पहले डभरा फिर सारंगढ़ के पेट्रोल पंप में चाकू मारकर लूटपाट, पुलिस ने किया पीछा तो पिथौरा में गाड़ी छोड़कर भागे आरोपी

बिलासपुर में मिली चालक रमेश की लाश
पुलिस ने बताया कि बलौदा बाजार निवासी रमेश पैंकरा २४ वर्ष ने १४ अगस्त को वहीं के रहने वाले अपने स्कार्पियो वाहन मालिक अमित सोनी से बुकिंग के नाम पर वाहन लेकर निकला था। इसके बाद १४ अगस्त की रात्रि में डभरा स्थित रानीसती पेट्रोल पंप में ६० हजार की लूट हुई। इसके बाद टिमरलगा स्थित फ्यूल में लूट का प्रयास हुआ। जबकि गुड़ेली में चाकूबाजी कर डेढ़ लाख लूट लिए। घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आरोपियों के भागे हुए रास्ते से उनका पीछा किया। तब पुलिस को महासमुंद जिले के पिथैरा के सेवय्या डोंगरीपाली की पहाडिय़ों के समीप छिपा कर रखी गई स्कार्पियो वाहन मिली।

इस मामले में पुलिस की जांच आगे बढ़ पाती इस बीच पुलिस को सूचना मिली बिलासपुर के चिल्हाटी डेम के पास एक युवक की लाश मिली है तो सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक की शिनाख्ती रमेश पैंकरा के रूप में की गई। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि रमेश की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बिलासपुर के पचपेड़ी थाना में मर्ग कायम करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

पहले लगा रमेश हो सकता है मास्टरमाइंड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलौदाबाजार से वाहन लेकर निकलने के बाद एक ही रात में तीन स्थानों पर लूट की घटना को अंजाम देेने से पुलिस को लग रहा था कि रमेश पैंकरा ही इस घटना का मास्टर माइंड है, लेकिन उसकी लाश मिलने के बाद पुलिस इस मामले में पूरी तरह से उलझ गई है। पुलिस इस नजरिये से भी देख रही है कि क्या पता लूट के बाद पैसे संबंधी लेनदेन को लेकर रमेश व वाहन में बैठे लोगों के साथ विवाद हुआ होगा। इसके बाद उसकी हत्या कर उसे डेम के पास फेंक दिया गया होगा। फिलहाल यह तो सिर्फ संभावना है, पुलिस कहना है कि आरोपियों के पकड़ाने के बाद ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा।

पहले किया अपहरण, उसके बाद कर दी हत्या
पुलिस यह संभावना भी व्यक्त कर रही है कि बुकिंग के बाद चालक का अपहरण कर लिया गया। इसके बाद दो स्थानों पर लूट व तीसरे स्थान पर लूट के प्रयास के बाद रमेश की हत्या कर दी गई है। वहीं लाश को चिल्हाटी डेम के पास फेंक कर पुलिस को उलझाने के लिए वाहन को महासमुंद के पिथैरा के सेवय्या डोंगरीपाली की पहाडिय़ों के समीप छोड़कर भाग गए होंगे। इस मामले को सुलझाने में पांच जिलों की पुलिस जुट गई है। संभावनों को दरकिनार करते हुए आरोपियों की धरपकड़ होने पर सच सामने आ सकेगा।

एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा…
पुलिस सूत्रों की मानें तो सारंगढ़ पुलिस ने १७ अगस्त की रात्रि एक संदिग्ध को पकड़ा है। जिसके तार इस लूटकांड और हत्या से जुड़े होने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस के अधिकारी इस बात से इंकार कर रहे हैं। लेकिन पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी संदिग्ध से पूछताछ चल रही है। इसके बाद इसका खुलासा होगा।

-पेट्रोल पंप लूटकांड मामले में पांच जिलों की पुलिस उलझ गई है। बलौदाबाजार से शुरू हुआ अपराध जांजगीर, रायगढ़, महासमुंद होकर बिलासपुर तक पहुंच गई है, जहां चालक रमेश की लाश मिली है। जिसकी हत्या कर दी गई थी। आरोपियों को पकडऩे पूरे प्रदेश व अन्य प्रातों में भी पुलिस की टीम दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया है। इस घटना को देखने से कई प्रकार की बातें सामने आ रही हैं और संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। आरोपियों के पकड़े जाने पर ही सच से पर्दा उठ सकेगा। उनकी खोजबीन जारी है।
ए खोखर, सारंगढ़ टीआई

Hindi News / Raigarh / पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना ने पांच जिलों के पुलिस की नींद उड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो