एयर एशिया की 2 फ्लाइटें बंद गौरतलब है कि एयर एशिया यात्रियों की कमी के कारण अपनी दो उड़ानें बंद करने का फैसला किया है। कंपनी 1 जून से उड़ाने बंद करने वाली है। दिल्ली-रांची-कोलकाता और कोलकाता-रांची-दिल्ली के बीच उड़ान भरने वाले दोनों विमानों को पूरी तरह से बंद किया जाएगा। कंपनी का तर्क है कि पिछले कुछ समय से इस रूट पर यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट आई है । इससे कंपनी को नुकसान हो रहा है। जिसके बाद कंपनी ने इन रूटों पर अपने विमान बंद करने का फैसला किया है।
इंडिगो पर राष्ट्रद्रोह का केस इससे पहले इंडिगो के खिलाफ भारतीय करेंसी नहीं लेने के आरोप में राष्ट्र द्रोह का मामला दर्ज कराया गया था। दिल्ली के सरोजनी नगर थाने में प्रमोद कुमार जैन ने यह मामला दर्ज कराया। प्रमोद कुमार जैन का आरोप है कि बेंगलूरु -दुबई फ्लाइट के दौरान एयरलाइन ने उनसे भारतीय करेंसी लेने से इनकार कर दिया। प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि उनके एतराज जताने पर क्रू मेंबर्स ने कंपनी पॉलिसी का हवाला दिया। इंडिगो के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता के सेक्शन 124 A (राष्ट्र द्रोह) और नेशनल ऑनर एक्ट 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि बाद में कंपनी ने इस पर सफाई पेश की।