bell-icon-header
क्राइम

Crime News: यूपी के बरेली में महिला ने रचा हनी ट्रैप का महाजाल, बिजनेसमैन से लेकर पुलिस अफसर तक हुए शिकार

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Jun 18, 2023 / 11:40 am

Shivam Shukla

UP Crime News

UP Crime News: यूपी के बरेली जिले में इस समय हनी ट्रैप का मामला खूब चर्चा में है। यहां एक 38 वर्षीय महिला ने एक कथित पत्रकार के साथ मिलकर हनी ट्रैप का महाजाल रचा है। महिला ने पहले कुछ युवतियों को इकठ्ठा कर एक गैंग बनाया फिर, अमीरों को अपने जाल में फसाकर मोटी रकम वसूली। पुलिस ने महिला और शख्स पर विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया के जरिए कराते थे वीडियो चैट
आपको बता दें कि आरोपियों ने लोगों को सोशल मीडिया के जरिए अपने जाल में फसाते थे। फिर उन्हे युवतियों से वीडियो चैट कराते थे। इस दौरान लोगों के न्यूड फोटो औऱ वीडियो रिकॉर्ड कर लेते. फिर वह ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलते थे।
4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मालूम हो कि पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस ने गैंग की सरगना महिला और कथित पत्रकार के खिलाफ नोटिस लगा दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही सबको पकड़ लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

हैदराबाद की तेजस्विनी की लंदन में चाकू गोदकर हत्या, 3 साल पहले पढ़ाई के लिए गई थी यूके

30 से 40 लोगों को बनाया शिकार
गौरतलब है कि महिला आरोपी का नाम माधुरी है। अब तक वह अपने जाल में 30 से 40 लोगों को फंसा चुकी है। माधुरी के पति की मौत कई साल पहले ही हो चुकी है। साथ ही पीड़ितों से दो करोड़ से ज्यादा रुपए की रकम भी वसूली कर चुका है।
यह भी पढ़ें

Crime News: डॉक्टर ने पहले महिला को अस्पताल में बुलाया, फिर दुष्कर्म कर बनाया अश्लील वीडियो

Hindi News / Crime / Crime News: यूपी के बरेली में महिला ने रचा हनी ट्रैप का महाजाल, बिजनेसमैन से लेकर पुलिस अफसर तक हुए शिकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.