क्राइम

बेसमेंट कार्रवाई की खानापूर्ति : दूसरे दिन निगम की कार्रवाई ठप, डॉक्टर अत्रिवाल ने उपायुक्त को जिसे बताया गोडाउन, दूसरे दिन उसी में चिकित्सकों के पर्चे पर बेची दवाइयां

पत्रिका रियलिटी चेक : चैम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी महापौर, आयुक्त को आवेदन देकर बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्थित करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की, निगम ने दूसरे दिन बेसमेंट की कार्रवाई ठप कर कम्पाउन्ड की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों से चर्चा शुरू कर दी है। पहले दिन निगम ने निजी काम्प्लैक्स के बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यवसायिक गतिविधियों पर 16 दुकानें सील कर दी है।

खंडवाNov 20, 2024 / 12:32 pm

Rajesh Patel

अग्रवाल काम्प्लैक्स में पहले दिन गोडाउन बताया, दूसरे दिन दवाएं बेच रहे

पत्रिका रियलिटी चेक : चैम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी महापौर, आयुक्त को आवेदन देकर बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्थित करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की, निगम ने दूसरे दिन बेसमेंट की कार्रवाई ठप कर कम्पाउन्ड की कार्रवाई को लेकर व्यापारियों से चर्चा शुरू कर दी है। पहले दिन निगम ने निजी काम्प्लैक्स के बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यवसायिक गतिविधियों पर 16 दुकानें सील कर दी है।

बेसमेंट में पार्किंग की जगह व्यवसायिक गतिविधियों पर 16 दुकानें सील

चैम्बर ऑफ कामर्स के व्यापारियों के मिलने के बाद दूसरे दिन दिन मंगलवार को निगम बैकफुट पर आ गया। शाम चार बजे अग्रवाल धन्वंतरी काम्प्लैक्स में मेडिकल स्टोर का आधा शटर उठाकर पर्चे पर दवाएं बेची जा रही हैं। हैरानी की बात तो यह कि जिस मेडिकल स्टोर को डॉ अत्रिवाल ने कार्रवाई के दौरान निगम उपायुक्त को गोडाउन बताया था उसी में दूसरे दिन दवाएं बिक रहीं। दिलचस्प बात यह कि शटर के बाक्स के ऊपर डॉ अत्रे शब्द को छोड कर मेडिकल स्टोर शब्द पर सफेद कागज चस्पा कर दिया।

आधे शटर के नीचे बेच रहे दवाएं, अधिकांश ने चस्पा किया गोडाउन

अस्पताल गेट के बगल स्थित अग्रवाल काम्प्लैक्स में कार्रवाई दौरान निगम ने डॉ सुमित काबरा, चरक डाग्योनिस्टक, दीप पैथालॉजी समेत चार से ज्यादा शटर सील किए। बेसमेंट में सीढ़ी के नीचे पहला शटर डॉ अत्रे मेडिकल स्टोर है। दूसरे दिन मंगलवार को शटर बाक्स के ऊपर डॉ अत्रे शब्द को छोड़ स्टोर शब्द पर सफेद कागज चस्पा कर दिया। आधा शटर उठाकर दवाएं बेचने लगे। शेष ने शटर में कुछ दिन तक के लिए इधर-उधर का पता लिख दिया है। कइयों ने तो गोडाउन लिखा है।

शुक्ला काम्प्लैक्स का बेसमेंट सील, दरवाजे पर रखा फिश पॉट

शुक्ला काम्प्लैक्स में दूसरे दिन डॉ आदित्य शर्मा, डॉ शशांक सावलिया, डॉ कृष्णा वास्केल, डॉ भाग्य श्री, डॉ अनमोल पाटील का बोर्ड हट गया। बेसमेंट में क्लीनिक, एक्सरे, पैथालॉजी के साथ ही दवा स्टोर सील है। दूसरे दिन बेसमेंट में दरवाजे पर फिश पॉट समेत कुछ सामग्री रखी रही।

निगम ने नोटिस वालों की लिस्ट छिपाई

-इंदौर रोड पर 28 बेसमेंट संचालकों को नोटिस जारी की है। अभी तक 16 ही सील हुए हैं। गत दिन कार्रवाई के दौरान मीडिया कर्मचारियों ने अधिकारियों से चिह्नित 28 बेसमेंट की लिस्ट जारी करने को कहा तो टाल मटोल करते रहे। सूत्रों के अनुसार लिस्ट त्रुटिपूर्ण है। दूसरे दिन कार्रवाई ठप कर दी गई। बाम्बे बाजार, आनंद नगर समेत शहर में अधिकतर बेसमेंट में गैर व्यवसायिक कार्य हो रही है।

शाम तक इंतजार करते कई कारोबारी

निगम कार्यालय में शाम पांच बजे कई कारोबारी मैडम के आने का इंतजार करते रहे। मैडम नहीं आई तो वह लौट गए। परिसर में संतोष अग्रवाल, संजय शुक्ला आदि कई संचालक खड़े रहे। दूसरे दिन भी सील की गई कार्रवाई के ताले नहीं खुले।

इनका कहना : नगर निगम के उपायुक्त एसआर सिटोले का कहना है कि अग्रवाल काम्प्लैक्स में डॉ अत्रिवाल ने गोडाउन बताया तो उसे सील की कार्रवाई से मुक्त रखा गया है। अगर ऐसा है तो चेक कराएंगे। और व्यवसायिक कार्य पर सील किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। दूसरे दिन कार्रवाई ठप नहीं है। कागजी प्रक्रिया चल रही है।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने महापौर, आयुक्त से मिल दिया ज्ञापन

चैम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष और सचिव मंगलवार दोपहर महापौर अमृता यादव और आयुक्त प्रियंका पटेल से मिलकर व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की। चैम्बर के पदाधिकारियों ने महापौर से कहा कि व्यापारी निगम के सभी नियमों के साथ हैं। काम्प्लैक्स में पार्किंग बनी है उसे चालू करेंगे। इसके लिए समय सीमा बढ़ाई जाए। कच्चा माल और दवाओं को व्यवस्थित करने के साथ ही पार्किंग बनाने में समय लगेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि आयुक्त से चर्चा कर नियम के तहत हल निकालेंगी। इस अवसर पर अध्यक्ष सुनील बंसल, सचिव संतोष, ओम प्रकाश, पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह समेत अन्य व्यापारी रहे।

Hindi News / Crime / बेसमेंट कार्रवाई की खानापूर्ति : दूसरे दिन निगम की कार्रवाई ठप, डॉक्टर अत्रिवाल ने उपायुक्त को जिसे बताया गोडाउन, दूसरे दिन उसी में चिकित्सकों के पर्चे पर बेची दवाइयां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.