जानकारी के मुताबिक पटना के बिहटा में बालू माफियाओं ने सैकड़ों राउंड फायरिंग की। यह घटना अवैध बालू खनन के वर्चस्व को लेकर चली हैं। मामला बिहटा-मनेर सीमा सोन तटवर्तीय क्षेत्र अमनाबाद और कटेसर का है। इसमें पांच लोगों की मौत की खबर आ रही है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार किया है। इधर, गोलीबारी की घटना से क्षेत्र में दहशत है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इस गोलीबारी में बालू माफिया मोस्टवांटेड मनेर के गोरैया स्थान निवासी शत्रुघ्न राय के साथ-साथ व्यापुर और बिहिया के रहने वाले दो-दो मजदूरों की मौत हो गई है। बता दें कि शत्रुघ्न राय इस इलाके में बालू खनन के कारोबारी में काफी लंबे समय से सक्रिय था।
पहले भी वह हत्या, गोलीबारी, रंगदारी जैसे मामले में शामिल था। स्थानीय लोगों के अनुसार बिहटा के अमनाबाद में सोन नदी से बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच रात 11 बजे से फायरिंग की शुरुआत हुई। सैकड़ों राउंड हुई इस गोलीबारी में पांच से सात लोगों की मौत हुई है।
गोलीबारी की कई लोगों के घायल होने की बात आ रही है। जो पुलिस से छिपकर अपना इलाज कर रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चला रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद कई थाने की पुलिस पहुंच गई है।
घटना के संबंध में एसएसपी का कहना है कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है। अभी तक कोई शव नहीं मिला है। खेतों में काम करने वाले स्थानीय लोगों और नाविकों ने अभी तक किसी की मौत के बारे में नहीं बताया है। टीम जांच में जुटी हुई है।