इस बाबत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपने बयान में कहा कि अफगानिस्तान के गुलबदीन नैब ने आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन किया है। इसके लिए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें
WPL 2025 Auction में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
गुलाबदीन नैब को खिलाड़ियों और सहयोगी कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन करने के लिए दंडित किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असंतोष दिखाने से संबंधित है। आईसीसी की ओर से जुर्माने के अलावा पूर्व अफगानिस्तान के कप्तान गुलाबदीन नैब के खिलाफ डिमेरिट प्वाइंट जोड़ा गया जोकि 24 महीने में पहला अपराध है। क्रिकेटर ने मामले में अपने अपराध और मैच रेफरी पैडी पाइक्रॉफ्ट की ओर से लगाए गए प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया। इसकी वजह से औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
यह भी पढ़ें