scriptयुजवेंद्र चहल को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह तो इस देश में खेलते हुए मचाया धमाल, झटके पांच विकेट, तोड़े कई रिकॉर्ड | Yuzvendra Chahal Picked His Third Five-wicket Haul In First-class Cricket Against Northamptonshire In County | Patrika News
क्रिकेट

युजवेंद्र चहल को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह तो इस देश में खेलते हुए मचाया धमाल, झटके पांच विकेट, तोड़े कई रिकॉर्ड

चहल के फ़र्स्ट क्लास करियर का ये सिर्फ़ तीसरा पांच विकेट हॉल था। साथ ही साथ इस भारतीय लेग-स्पिनर ने फ़र्स्ट क्लास में 100 विकेट भी हासिल कर लिए। चहल के इस प्रदर्शन की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने डर्बीशायर के आख़िरी छह विकेट केवल 15 रन पर झटके।

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 02:48 pm

Siddharth Rai

Yuzvendra Chahal, County Cricket: लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में चहल इन दिनों इंग्लैंड में लीग काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। चहल ने यहां इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन दो मैच में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ पांच विकेट झटके हैं।

फ़र्स्ट क्लास में 100 विकेट पूरे किए

भारत के लिए 152 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले चहल ने इस मैच में 45 रन देकर पांच शिकार किए। चहल के फ़र्स्ट क्लास करियर का ये सिर्फ़ तीसरा पांच विकेट हॉल था। साथ ही साथ इस भारतीय लेग-स्पिनर ने फ़र्स्ट क्लास में 100 विकेट भी हासिल कर लिए। चहल के इस प्रदर्शन की बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने डर्बीशायर के आख़िरी छह विकेट केवल 15 रन पर झटके।
स्पिन के लिए मददगार पिच पर चहल ने ज्यादातर ऑफ स्पिनर रॉब कियो के साथ गेंदबाज़ी की, कियो ने भी तीन विकेट अपने नाम किए। इसके बाद बल्ले से भी कियो ने अब तक अहम 46* रन बना लिए हैं और क्रीज़ पर मौजूद हैं। दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक नॉर्थम्पटनशायर को 232 रन की बढ़त हासिल हो गई है जबकि पांच विकेट शेष हैं।

चहल ने पांच शिकार किए

चहल की गेंदबाज़ी कितनी घातक थी इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने पांच ओवर के स्पेल में ही सभी पांच शिकार किए। चहल ने पारी के 52वें ओवर में ऐन्यूरिन डॉनल्ड के तौर पर अपना पहला शिकार किया, इसके बाद पारी के 56वें ओवर में उन्होंने दो विकेट झटके।
पहले ख़तरनाक दिख रहे वेन मैडसन को क्लीन बोल्ड किया और फिर उसी ओवर की पांचवीं गेंद पर जैक चैपल को भी पवेलियन की राह दिखा दी। 62वें ओवर की लगातार दो गेंदों पर चहल ने दो और विकेट लेते हुए अपना पंजा खोला और साथ ही साथ डर्बीशायर की पहली पारी 165 रन पर समेट दी। चहल जब दूसरी पारी में गेंदबाजी आक्रमण पर आएंगे तो वह हैट्रिक पर होंगे क्योंकि पिछली दो गेंदों पर उनके नाम लगातार दो विकेट हैं।

पृथ्वी शॉ फ्लॉप साबित हुए –

इस मैच में एक और भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, और वह हैं पृथ्वी शॉ। चहल के हमवतन शॉ काउंटी में भी उनके साथ ही हैं – यानी दोनों ही नॉर्थम्पटनशायर का हिस्सा है। हालांकि चहल की तरह शॉ का प्रदर्शन ख़ास नहीं रहा, इस मैच की पहली पारी में शॉ ने मैच की पहली गेंद पर चौके से खाता खोला था लेकिन फिर अगली गेंद पर ही आउट हो गए थे। दूसरी पारी में भी शॉ महज़ 2 रन बनाकर हैरी मूर की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

Hindi News/ Sports / Cricket News / युजवेंद्र चहल को नहीं मिली भारतीय टीम में जगह तो इस देश में खेलते हुए मचाया धमाल, झटके पांच विकेट, तोड़े कई रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो