bell-icon-header
क्रिकेट

WTC 2025 Final: भारत की राह फाइनल तक आसान लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाएगी ये छठे नंबर की टीम

World Test Championship Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के पहुंचने की उम्मीद एक बार फिर से बढ़ गई है। टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद 2 और सीरीज खेलनी है।

नई दिल्लीSep 30, 2024 / 07:13 pm

Vivek Kumar Singh

WTC Final 2025: जून में इंग्लैंड के लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार तीसरी बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए तैयार है। टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पहले स्थान पर है और अभी बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के बाद दो ही सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम अपने घर में पहले न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगे। इससे पहले इंडिया की टीम वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और बांग्लादेश के साथ सीरीज खेल चुकी है और अब तक अजेय रही है। यही वजह है कि टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है।
भारतीय टीम के फाइनल में जाने की राह आसान है। बचे हुए 8 में से अगर वे 5 मैच भी जीत जाएं तो उनका फाइनल खेलना तय हो जाएगा लेकिन पिछले बार की फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया की राह मुश्किल नजर आ रही है। दूसरे फाइनलिस्ट की रेस में साउथ अफ्रीका और श्रीलंका की टीम में शामिल हो गई हैं और यह दोनों कंगारू टीम की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। श्रीलंका को आखिरी में ऑस्ट्रेलिया के साथ अपने घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज फाइनलिस्ट तय करने के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में एक भी मैच हार जाती है तो उनके फाइनल खेलने की उम्मीदों को झटका लग सकता है। हालांकि साउथ अफ्रीका को बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ खेलना है और उनके पास भी फाइनल में पहुंचने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया की राह नहीं है आसान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया को अभी दो टेस्ट सीरीज खेलनी है। पहले उन्हें भारत के साथ अपने घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है फिर श्रीलंका के साथ 2 मैच खेलने हैं। इस सीरीज में श्रीलंका जीती तो ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। दूसरी ओर अगर साउथ अफ्रीका अपने तीनों सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करती है और ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हार जाती हैं तो वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें: भारत ने कानपुर टेस्ट में रचा इतिहास, सबसे तेज 50, 100, 150… रनों जैसे इन 5 रिकॉर्डों को किया चकनाचूर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC 2025 Final: भारत की राह फाइनल तक आसान लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ाएगी ये छठे नंबर की टीम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.