क्रिकेट

WTC Final Scenario: इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत से किसे हुआ फायदा, जानें अब तक कितनी टीमें फाइनल से हुई बाहर

WTC Final Scenario: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर कर दिया है। जाने अब किन टीमों के बीच फाइनल की रेस बची है।

नई दिल्लीDec 08, 2024 / 05:04 pm

Vivek Kumar Singh

WTC Final Scenario

WTC Final Scenario: रविवार को वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल की रेस से एक और टीम बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड अब आखिरी टेस्ट जीतकर भी 48.21 जीत प्रतिशत कर पाएगी, जो फाइनल में पहुंचने के लिए नाकाफी होगा। इंग्लैंड की पहले ही उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं। अब फाइनल की रेस में साउथ अफ्रीका, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बची हैं। पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है तो दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और तीसरे स्थान पर भारत है। 5 टीमें (न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज) पूरी तरह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं।
श्रीलंका की टीम में लगभग बाहर हो चुकी है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार के कगार पर खड़ी है। साउथ अफ्रीका अगर अगले दोनों मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ हार जाती है और अगले भारतीय टीम अगले तीन में से एक टेस्ट हार जाए और 2 जीत ले लेकिन श्रीलंका अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे तो श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बढ़ जाएगी। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके घर में पाकिस्तान का जीतना मुश्किल है। ऐसे में श्रीलंका की टीम भी लगभग वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल की रेस से बाहर ही मानी जा रही है।

लगातार तीसरा WTC Final खेलेगी टीम इंडिया?

साउथ अफ्रीका अगर पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट जीत लेती है और श्रीलंका की टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया हरा भी देती है तो भी वे फाइनल में नहीं पहुंचेंगे। भारतीय टीम के पास अब ज्यादा मौके नहीं बचे हैं। टीम इंडिया के लिए समीकरण साफ है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल की रेस में शामिल तीनों टीमों का काम आसान कर दिया है। अब भारत को ऑस्ट्रेलिया में 2 मैच और जीतने हैं और अगर वे ऐसा करने में सफल होते हैं तो टीम इंडिया लगातार तीसरी बार फाइनल खेलती हुई नजर आएगी।
ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की वापसी पर बोले रोहित शर्मा, टीम में शामिल करने से पहले रखी ये मांग

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Final Scenario: इंग्लैंड की न्यूजीलैंड पर धमाकेदार जीत से किसे हुआ फायदा, जानें अब तक कितनी टीमें फाइनल से हुई बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.