bell-icon-header
क्रिकेट

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसने ली हार की जिम्मेदारी? ट्रोलर्स की कर दी बोलती बंद

WTC Final: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियनशिप मैच में अपनी हार की जिम्मेदारी स्वीकार की है।

Jun 15, 2023 / 03:22 pm

Rajendra Banjara

WTC Final: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चैंपियनशिप मैच में अपनी हार की जिम्मेदारी स्वीकार की है। एक यूजर के कमेंट पर चोपड़ा ने यह मजेदार कमेंट किया। लंदन के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में भारत को 209 रन के स्कोर से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी। सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस फैसले का श्रेय भारतीय टीम की रणनीति को दिया। दिग्गजों ने अपने शॉट विकल्पों के लिए खिलाड़ियों की आलोचना की, जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं।

इस बीच एक यूजर ने ट्विटर पर आकाश चोपड़ा को निशाना बनाने की कोशिश की। उसने चोपड़ा को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब से आकाश चोपड़ा कॉमेंटेटर बना है भारत ने कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता।

 

अपने मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर होने के कारण साफ है कि आकाश चोपड़ा इस बारे में चुप बैठने वाले नहीं थे। उन्होंने इस यूजर को उसी की भाषा में जवाब दिया।

आकाश चोपड़ा ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा कि ‘मैंने 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में कमेंट्री की थी। उसके बाद एशिया कप में कॉमेंट्री की थी। लेकिन मैं आपकी बात समझ गया। किसी ने किसी को तो हार के लिए जिम्मेदार ठहराना ही होगा। मैं यह जिम्मेदारी लेता हूं’, हस्ते हुए इमोजी के साथ ये पोस्ट लिखा है।

यह भी पढ़ें

कैसे मैच फिक्सिंग विवाद में बर्बाद हुआ बल्लेबाज़ अजहरुद्दीन का करियर? यहां पढ़ें पूरी कहानी

 
https://twitter.com/cricketaakash/status/1669219482575982593?ref_src=twsrc%5Etfw


ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 446 रन के स्कोर से हरा दिया। भारत की पहली पारी में 296 रन बनाए। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बनाए तो उसने दूसरी पारी घोषित कर दी। वहीं, भारत की दूसरी पारी 234 रनों पर सिमट गई। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने दावा किया कि हार से पहले तैयारी के लिए उनके पास पर्याप्त समय नहीं था। उन्होंने बताया था कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल आईपीएल चैंपियनशिप के तुरंत बाद जून में ही क्यों आयोजित किया गया था। इसे इंग्लैंड के अलावा कहीं और क्यों नहीं खेलते? उन्होंने इसके अलावा तीन टेस्ट मैचों में इसे आखिरी बनाने का भी जिक्र किया।

यह भी पढ़ें

कैसे मैच फिक्सिंग विवाद में बर्बाद हुआ बल्लेबाज़ अजहरुद्दीन का करियर? यहां पढ़ें पूरी कहानी

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किसने ली हार की जिम्मेदारी? ट्रोलर्स की कर दी बोलती बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.