टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह ज्यादा मुश्किल नहीं है। अभी भी रोहित शर्मा एंड कंपनी बिना किसी दूसरे देश की मदद से फाइनल में जगह बना सकती है। टीम इंडिया के पास अभी 3 मैच बचे हैं और फाइनल में एक ही जगह बची है। साउथ अफ्रीका का फाइनल में स्थान लगभग पक्का माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें सिर्फ एक जीत हासिल करनी है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और दोनों मैच ड्रॉ भी हो जाते हैं तो भी वे फाइनल का टिकट हासिल कर लेंगे।
टीम इंडिया के फाइनल की राह
दूसरी ओर भारतीय टीम अगर बचे हुए 3 मैचों में से 2 मैच ड्रॉ करा लेती है और एक मैच भी जीत लेती है तो उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बची रहेंगी। टीम इंडिया के फाइनल की टिकट तब कन्फर्म हो जाएगी, जब श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया एक मैच ही जीत पाए और दूसरा ड्रॉ हो जाए हार जाए। दोनों मैच ड्रॉ होते ही ऑस्ट्रेलिया फाइनल से बाहर हो जाएगी। भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का सबसे आसान रास्ता यही है कि वे बचे हुए तीनों मैच जीते यां दो जीतकर एक ड्रॉ करा लें। इस स्थिति में टीम इंडिया को किसी दूसरी टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।