scriptWTC 2025 Final Scenario: टीम इंडिया अभी भी कर सकती है सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई, ऑस्ट्रेलिया का कटेगा पत्ता? | WTC 2025 final scenario team india have to win minimum 2 matches out of three against australia to qualify for wtc final | Patrika News
क्रिकेट

WTC 2025 Final Scenario: टीम इंडिया अभी भी कर सकती है सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई, ऑस्ट्रेलिया का कटेगा पत्ता?

WTC 2025 Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस में पहुंचने के लिए 3 टीमों के बीच जंग जारी है। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के पास ही टॉप 2 में पहुंचने का मौका है।

नई दिल्लीDec 10, 2024 / 02:54 pm

Vivek Kumar Singh

WTC 2025 Final Scenario

WTC 2025 Final Scenario

WTC 2025 Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल की रेस में पहुंचने के लिए 3 टीमों के बीच जंग जारी है। साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों के पास ही टॉप 2 में पहुंचने का मौका है। साउथ अफ्रीका का खिताबी मुकाबले में पहुंचना लगभग तय है। उन्हें बचे हुए दो मैचों में से सिर्फ 1 जीत हासिल करनी है तो ऑस्ट्रेलिया के पास 5 मैच बचे हैं और भारत के पास 3 मैच बचे हैं। श्रीलंका की उम्मीद न के बराबर है। न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं।
टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह ज्यादा मुश्किल नहीं है। अभी भी रोहित शर्मा एंड कंपनी बिना किसी दूसरे देश की मदद से फाइनल में जगह बना सकती है। टीम इंडिया के पास अभी 3 मैच बचे हैं और फाइनल में एक ही जगह बची है। साउथ अफ्रीका का फाइनल में स्थान लगभग पक्का माना जा रहा है, क्योंकि उन्हें सिर्फ एक जीत हासिल करनी है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और दोनों मैच ड्रॉ भी हो जाते हैं तो भी वे फाइनल का टिकट हासिल कर लेंगे।

टीम इंडिया के फाइनल की राह

दूसरी ओर भारतीय टीम अगर बचे हुए 3 मैचों में से 2 मैच ड्रॉ करा लेती है और एक मैच भी जीत लेती है तो उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बची रहेंगी। टीम इंडिया के फाइनल की टिकट तब कन्फर्म हो जाएगी, जब श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया एक मैच ही जीत पाए और दूसरा ड्रॉ हो जाए हार जाए। दोनों मैच ड्रॉ होते ही ऑस्ट्रेलिया फाइनल से बाहर हो जाएगी। भारतीय टीम के पास फाइनल में पहुंचने का सबसे आसान रास्ता यही है कि वे बचे हुए तीनों मैच जीते यां दो जीतकर एक ड्रॉ करा लें। इस स्थिति में टीम इंडिया को किसी दूसरी टीम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC 2025 Final Scenario: टीम इंडिया अभी भी कर सकती है सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई, ऑस्ट्रेलिया का कटेगा पत्ता?

ट्रेंडिंग वीडियो