क्रिकेट

World Cup 2023: पीसीबी का टीम भारत भेजने से इनकार! जानें पाकिस्तानी टीम खेलने नहीं आई तो क्‍या होगा

World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अडि़यल रुख अपना रखा है। वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी करने के बाद भी पीसीबी टीम भेजने की पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं है। पीसीबी ने कहा है कि विश्‍व कप में पाकिस्‍तान टीम का खेलना पक्का नहीं है।

Jun 29, 2023 / 09:33 am

lokesh verma

पीसीबी का टीम भारत भेजने से इनकार! जानें पाकिस्तानी टीम खेलने नहीं आई तो क्‍या होगा?

World Cup 2023 : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अडि़यल रुख अपना रखा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को वनडे विश्‍व कप का शेड्यूल जारी करने में भी पीसीबी के कारण ही देरी हुई थी। वहीं अब वर्ल्‍ड कप का शेड्यूल जारी करने के बाद भी पीसीबी टीम भेजने की पुष्टि करने के लिए तैयार नहीं है। पाकिस्तान की ओर से लगातार बयानबाजी की जा रही है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पाकिस्‍तान की नहीं खेलने की मांग ठुकराने के बाद अब शेड्यूल जारी होने के बाद पीसीबी ने कहा है कि भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्‍व कप में पाकिस्‍तान टीम का खेलना पक्का नहीं है।

बता दें कि अब क्रिकेट के महाकुंभ यानी वनडे वर्ल्‍ड कप को शुरू होने में 98 दिन बचे हैं। आईसीसी की ओर से 100 दिन पहले ही 27 जून को इस मेगा टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया है। वहीं, पीसीबी ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ लीग मैच खेलने से इनकार करते हुए वेन्यू बदलने की मांग की थी।

लेकिन, आईसीसी और बीसीसीआई ने बैठक में चर्चा करने के बाद पाकिस्‍तान की मांग को खारिज कर दिया। मांग नहीं माने जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नाखुश है। मजे की बात तो ये है कि वह अहमदाबाद में लीग मैच नहीं खेलना चाहता, जबकि नॉकआउट मुकाबले खेलने को तैयार है।

पीसीबी नहीं कर रहा टीम भेजने की पुष्टि

बीसीसीआई की ओर से आईसीसी वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान होने के बाद पीसीबी की ओर से पाकिस्‍तान टीम को भारत भेजने को लेकर बयान आया था। पीसीबी ने साफ कहा था कि उनकी टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में मैच खेलेगी या नहीं और वर्ल्‍ड कप भी खेलने जाएगी या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। उनकी सरकार ही इस पर आखिरी फैसला लेगी।

यह भी पढ़ें

जो रूट ने एक ही ओवर में दो बड़े विकेट चटकाकर इंग्‍लैंड की वापसी कराई



पाकिस्‍तान के बाहर होने पर क्‍या होगा?

अब सवाल ये है कि अगर पाकिस्तानी टीम वनडे विश्‍व कप से बाहर होने का निर्णय लेती है तो क्‍या होगा? वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान की टीम को कौन सी टीम रिप्‍लेस करेगी। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट की मानें तो आईसीसी सूत्र ने बताया है कि पाकिस्तान की टीम अगर बाहर रहने का फैसला लेती है तो वर्ल्ड कप क्वालीफायर से दो की जगह तीन टीमों को मौका दिया जाएगा।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के सुपर सिक्‍स में पहुंची ये टीम

बता दें कि वर्ल्ड कप क्वालीफायर जिम्बाब्वे में आयोजित किया जा रहा है। क्‍वालीफायर के सुपर सिक्‍स में श्रीलंका के साथ जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड्स, ओमान और स्‍कॉटलैंड ने जगह बनाई है। इनमें से शीर्ष पर रहने वाली दो टीम वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए क्‍वालीफाई करेंगी। पाकिस्‍तान के वर्ल्‍ड से बाहर होने की स्थिति में तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें

BCCI का बड़ा फैसला, टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए ये 2 नाम किए फाइनल

Hindi News / Sports / Cricket News / World Cup 2023: पीसीबी का टीम भारत भेजने से इनकार! जानें पाकिस्तानी टीम खेलने नहीं आई तो क्‍या होगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.