bell-icon-header
क्रिकेट

Women’s T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार चौथे खिताब पर तो भारत की नजर इतिहास रचने पर

Women’s T20 World Cup 2024: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से यूएई मेंं होने जा रहा है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम यूएई पहुंच चुकी है। टीम इंडिया की नजर इतिहास रचते हुए पहली बार चैंपियन बनने पर होगी।

नई दिल्लीSep 26, 2024 / 09:32 am

lokesh verma

Women’s T20 World Cup 2024: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 3 अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी टी20 महिला वर्ल्‍ड कप 2024 का आगाज होने में अब सिर्फ एक सप्ताह शेष रह गया है। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की नजरें खिताब बचाने और लगातार चौथी बार चैंपियन बनने पर है। वहीं, 2020 की उपविजेता भारतीय टीम पर भी सभी की नजरें टिकी हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम की कोशिश इतिहास रचते हुए पहली बार चैंपियन बनने पर होगी। आइये एक नजर डालते हैं इस टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली मुख्‍य टीमों की कप्तानों पर…

हरमनप्रीत कौर का लगातार चौथा टी20 वर्ल्‍ड

कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 में दुनिया की सबसे अनुभवी खिलाड़ी और कप्तान में से एक हैं। वह लगातार चौथी बार इस टूर्नामेंट में कप्तानी करने के लिए उतरेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र बार 2020 में फाइनल तक पहुंची, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गई। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत पर टीम को खिताब दिलाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। 

एलिसा हीली का लगातार 7वां टी20 वर्ल्‍ड कप

विकेटकीपर एलिसा हीली लगातार सातवीं बार टी-20 विश्व कप में खेलने उतरेंगी और ऑस्ट्रेलिया की पिछली तीन खिताबी जीत का हिस्सा रही हैं। वह पहली बार विश्व कप में कप्तानी कर रही हैं और उनके ऊपर टीम को चैंपियन बनाने का दबाव होगा।
यह भी पढ़ें

Women’s T20 World Cup 2024: महज 113 रुपये से शुरू होंगी टिकटों की कीमतें, जानें बुकिंग का प्रोसेस

हीथर नाइट लगातार चौथी बार करेंगी कप्‍तानी

लगातार चौथी बार विश्व कप में टीम की कप्तानी कर रही हीथर नाइट पर टीम को 2009 के बाद चैंपियन बनाने की चुनौती होगी। इसके अलावा, बतौर बल्लेबाज भी उन्हें शानदार प्रदर्शन करना होगा।

हैली मैथ्यूज दूसरी बार करेंगी अगुवाई

दूसरी बार विश्व कप में टीम की कमाल संभालने जा रही मैथ्यूज इस प्रारूप में दुनिया की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। विंडीज ने एकमात्र बार 2016 में खिताब जीता था। मैथ्यूज की कप्तानी में टीम फिर यह उपलब्धि हासिल कर सकती है। 

सोफिया डिवाइन तीसरी बार करेंगी कप्‍तानी

न्यूजीलैंड की टीम काफी बदकिस्मत रही है और दो बार (2009, 2010) लगातार फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत सकी। ऐसे में तीसरी बार टूर्नामेंट में कप्तानी करने जा रही सोफिया पर टीम को चैंपियन बनाने का काफी दबाव होगा। 

फातिमा सना पहली बार करेंगी पाक का नेतृत्‍व

फातिमा को पहली बार पाकिस्तान टीम की कप्तानी मिली है। पाकिस्तान का रिकॉर्ड टी20 विश्व कप में अच्छा नहीं रहा है और वह कभी सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंची। इस बड़े टूर्नामेंट में उनके ऊपर काफी दबाव रहेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Women’s T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की नजरें लगातार चौथे खिताब पर तो भारत की नजर इतिहास रचने पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.