scriptWomen’s Asia Cup 2024 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा | womens asia cup 2024 indw vs banw highlights indian womens beat bangladesh womens by 10 wickets | Patrika News
क्रिकेट

Women’s Asia Cup 2024 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा

Women’s Asia Cup 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बना ली है और उन्होंने 2018 की चैंपियन बांग्लादेश को 10 विकेट से अंतिम 4 मुकाबले में रौंद डाला।

नई दिल्लीJul 26, 2024 / 05:15 pm

Vivek Kumar Singh

Asia Cup 2024 Final
INDW vs BANW Highlights: दांबुला में शुक्रवार को खेले गए वूमेंस एशिया कप 2024 के फाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 2018 की चैंपियन बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 80 रन ही बनाए। जवाब में भारतीय ओपनर्स ने बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य को 11वें ओवर में ही हासिल कर लिया और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। जहां उनका सामना पाकिस्तान या श्रीलंका से होगा। खिताबी मुकाबला 28 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

80 रनों पर सिमटी बांग्लादेश की पारी

इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत को जीत के लिए 81 रनों का टारगेट दिया। दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हो रहे इस मैच में बांग्लादेश महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया की गेंदबाजी ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 80 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस मुकाबले में भारत की रेणुका सिंह ठाकुर ने चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। राधा यादव ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को 1-1 विकेट मिला।
बांग्लादेश की ओर से ओपनर दिलारा अख्तर और मुर्शिदा खातून क्रमशः 6 और 4 रन बनाकर रेणुका सिंह की गेंद पर आउट हो गईं। इश्मा तंजीम ने भी नंबर तीन पर 8 ही रन बनाए और वह रेणुका सिंह का तीसरा शिकार बनीं। बांग्लादेश महिला टीम की ओर से कप्तान और विकेटकीपर निगार सुल्ताना ही एकमात्र टिकने वाली बल्लेबाज रहीं, जिन्होंने 51 गेंदों का सामना किया। हालांकि उनकी 32 रनों की संघर्ष भरी पारी का अंत राधा यादव ने कर दिया। राधा यादव ने रूमाना अहमद को भी 1 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर दिया।
बांग्लादेश का निचला क्रम भी राबेया खान (1), रितु मोनी (5), नाहिदा अख्तर (0) के साथ बिना किसी खास योगदान के आउट हो गया। 9वें नंबर की बल्लेबाज शोरना अख्तर ने इस दौरान 18 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश का स्कोर 80 तक पहुंचाया। इस मुकाबले में भारत की स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों को विकेट मिले। रेणुका ठाकुर ने बतौर तेज गेंदबाज और राधा यादव ने बाएं हाथ की स्पिनर के तौर पर शानदार गेंदबाजी की। इसके अलावा स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी चार ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लिया।

Hindi News/ Sports / Cricket News / Women’s Asia Cup 2024 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदा

ट्रेंडिंग वीडियो