scriptWPL 2023: RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11 | Patrika News
क्रिकेट

WPL 2023: RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Delhi Capitals vs Royal challengers: RCB की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ब्रेबोर्न स्टेडियम हाई स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस मैच में रनों की बरसात हो सकती है।

Mar 05, 2023 / 03:20 pm

Siddharth Rai

smiriti_meg.jpg
women premier league 2023 विमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा मुक़ाबला रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की 5 बार की वर्ल्ड कप विजेता कप्तान मेग लैनिंग के हाथों में है।

आरसीबी ने अच्छे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। उनके पास स्मृति मंधाना के अलावा एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष हैंऔर सोफी डीवाइन हैं। वहीं दिल्ली के पास मेग लैनिंग जैसा कप्तान है। लैनिंग ने हालही में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीता है। उनके अलावा जेस जोनासेन, मरिजाने काप और एलिस कैप्से चार विदेशी खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो शेफाली, जेमिमा रोड्रिग्स, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरूंधती रेड्डी, तानिया भाटिया और राधा यादव इस टीम में शामिल हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 –
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, दिशा कसाट, एलिस पैरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट, रेणुका ठाकुर सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, मेग लेनिंग (कप्तान), मरिजान कैप, जेमिमा रोड्रिग्ज, एलिस कैप्सी, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नौरिस।

Hindi News/ Sports / Cricket News / WPL 2023: RCB ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो